मोहाली शहर में 19 करोड़ से घूमेगा विकास का पहिया
मोहाली शहर में 19 करोड़ से घूमेगा विकास का पहिया
वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में लिया गया फैसला, इलाके के लोगों का होगा फायदा
मोहाली। नगर निगम मंगलवार को हुई वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में 19 करोड़ रुपये विकास कार्यों के आर्डर जारी किए गए हैं। साथ ही दो करोड़ रुपये के विकास कार्यों के एस्टीमेट पास किए गए हैं। मीटिंग मेयर अमरजीत सिंह जीती सिदधू ने ठेकेदारों को हिदायत दी है कि जिन ठेकेदारों को काम अलॉट किए गए हैं, उन्हें सात दिनों के अंदर विकास कार्य शुरू करने होंगे। साथ ही काम में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम भवन में हुई मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी, निगम कमिश्नर डॉ कमलेश गर्ग हाजिर थे। उन्होंने बताया कि मीटिंग में जो विकास कार्य के प्रस्ताव पास किए हैं। उसमें प्रत्येक वार्ड को कवर करने की कोशिश की गई है। इस दौरान पेवर ब्लॉक, पार्कों का काम व अन्य जरूरी काम पास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मोहाली के विभिन्न इलाकों में पेवर ब्लॉक के काम, पार्कों के काम जरूरत के हिसाब से करवाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं पार्कों में नए बैंच लगाए जाएंगे। इस दौरान सेक्टर-68 सिटी पार्क को संवारने का काम भी शामिल है। मेयर अमरजीत सिंह जीती सिदधू ने कहा कि बड़ी बात यह है कि सेक्टर-78 में नया पार्क विकसित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य एरिया में विकास कार्य करवाए जाएंगे। मेयर अमरजीत सिंह जीती सिदधू ने कहा कि इन कामों को ठेकेदारों को एक तय समय में पूरे करने के आदेश दिए गए हैं । ताकि इलाके के लोगों को फायदा मिल पाए। मेयर ने बताया कि पूरे शहर में सौ करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य चल रहे है।