घड़ूआ सब तहसील में खरड़ के गांव का विरोध, आज करेंगे लोग हाईवे जाम
घड़ूआ सब तहसील में खरड़ के गांव का विरोध, आज करेंगे लोग हाईवे जाम
मोहाली। पंजाब सरकार द्वारा तहसील खरड़ से 36 गांवों को काट कर नई बनाई गई सब तहसील घडूआं में शामिल किया गया है । परंतु इन गांवो के निवासियों द्वारा इस सब तहसील का विरोध करने की घोषणा की गई है। गांव त्रिपड़ी के पूर्व सरपंच कुलवंत सिंह, दविंदर सिंह देहकलां, जसपाल सिंह , गुरमीत सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने कहा कि वह सब तहसील घडुआं में शामिल नही होगें और वह खरड़ तहसील में ही अपने कामकाज करवाना चाहते है। इस अवसर पर उन्होनें कथित तौर पर आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने आज घडूआं को सब तहसील बना दिया है और कल को सब डिवीजन बना कर एसडीएम बैठा दिया जाएगा और फिर जिला रोपड़ के साथ जोड़ दिया जायेगा। इससे पहले भी इन गांवो को जब जिला रोपड़ के साथ जोडऩे की प्रक्रिया चलाई गई थी तो उस समय भी इन गांवो के लोगों ने संघर्ष करके करके जिला रोपड़ के साथ जोडऩे से रोका था। इस अवसर पर उन्होनें मु यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नीं को अपील करते हुये कहा कि उन्हें सोमवार से पहले इन गांवो के निवासियों से मिलने का समय दिया जाये, अन्यथा 3 जनवरी को खरड़ में रोष धरना देकर हाईवे जाम किये जायेगें। इस अवसर पर जसपाल सिंह तथा गुरप्रीत सिंह कई गांवो के निवासी उपस्थित थे।