स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 की टीम ग्राम पंचायत गढ़ी कोटाहा में पहुंची वहां पर टीम द्वारा घर घर जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के बारे में जानकारी दी
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 की टीम ग्राम पंचायत गढ़ी कोटाहा में पहुंची वहां पर टीम द्वारा घर घर जा
रायपुररानी नन्द सिंगला
आज स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 की टीम ग्राम पंचायत गढ़ी कोटाहा में पहुंची वहां पर टीम द्वारा घर घर जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के बारे में जानकारी दी और कहा की स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के अंतर्गत घर-घर से उड़ेगा निपटान सही तरीके से हो इस दौरान प्रशासन की तरफ से आए खंड समन्वय अनिल कुमार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ने गांव में घर घर जाकर लोगों को रसोई से निकलने वाले कूड़े के बारे में जानकारी दी कि हम लोग इस कूड़े को घर पर ही निपटान कर सकते हैं जैसे कि गीला कचरा को हम अलग डब्बे में डालें और सूखे कचरे को एक अलग थैले में डालें ताकि गीले कचरे का वर्मी कंपोस्ट खाद बन सके और सूखे कचरे का रीसायकल रिव्यूज के इस्तेमाल में आ सके और कहा की पहले तो हमें सिंगल यूज़ पॉलिथीन प्लास्टिक को अपने जीवन में हमेशा के लिए त्याग देना चाहिए फिर भी अगर पॉलिथीन प्लास्टिक घर पर आ जाए तो उसे अलग थैले में डालकर रखें ताकि वह किसी को बड़े वाले को बेच सकें और अनिल कुमार ने गांव वालों को इकट्ठा कर के हाथ कैसे धोए जाते हैं वह प्रैक्टिस कराई और कहां कि अपनी दिनचर्या में अगर हम दिन में 4 बार सही से साबुन से हाथ साफ करले तो 40 से 47 परसेंट बीमारियां हमारे घर से खत्म हो जाएंगी इसी के साथ गांव वालों ने स्वस्था टीम के साथ चलने का वादा किया की हम अपने गांव को सबसे साफ स्वच्छ वह सुंदर बनाएंगे