भाखड़ा बांध परियोजना के रखरखाव में दिखती समर्पण की भावना : पुराहित

भाखड़ा बांध परियोजना के रखरखाव में दिखती समर्पण की भावना : पुराहित

भाखड़ा बांध परियोजना के रखरखाव में दिखती समर्पण की भावना : पुराहित

भाखड़ा बांध परियोजना के रखरखाव में दिखती समर्पण की भावना : पुराहित

अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़, 28 नवंबर।
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 26 नवंबर को भाखड़ा नंगल परियोजना और उससे जुड़ी संरचनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना के निर्माण के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाली दिवंगत आत्माओं को भी श्रद्धांजलि दी। अपनी यात्रा के बाद उन्होंने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के इंजीनियरों और कर्मचारियों द्वारा आधुनिक भारत के मंदिर के रखरखाव में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।  परियोजना के संचालन और रखरखाव की सराहना करते हुए उन्होंने टिप्पणी की कि ‘बीबीएमबी अधिकारियों का समर्पण और कड़ी मेहनत स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।’
    राष्ट्र का गौरव माने जाते भाखड़ा बांध का दौरा करने के बाद राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने खुशी का इजहार किया। 
    ऐतिहासिक विश्राम गृह सतलुज सदन मे पहुंचने पर उनका राजकीय सम्मान करने से पहले भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बांध के साथ बने नेहरू सेंटर में बीबीएमबी के चेयरमैन ने उन्हें बांध परियोजना की कार्यप्रणाली तथा कैचमैंट एरिया से आने वाले सतलुज, ब्यास आदि नदियों के पानी के संबंध में जानकारी देते हुए  यह बताया कि किस तरह से भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड राष्ट प्रगति में अपने योगदान को जारी रखे हुए हैं।