सिपाही ने युवती संग की छेड़खानी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चौकी का घेराव
सिपाही ने की छात्रा संग छेड़छाड़
जलालपुर (जौनपुर): पराऊगंज पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही को छात्रा से छेड़खानी करना भारी पड़ गया। छात्रा परिवार की महिलाओं संग शनिवार की शाम चौकी पर पहुंची तो सिपाही भाग गया। छात्रा के स्वजन व आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर जलालपुर-थानागद्दी मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया। करीब दो घंटे बाद सिपाही को निलंबित किए जाने पर रास्ता जाम समाप्त हुआ। प्रकरण की जांच सीओ केराकत शुभम तोदी को सौंपी गई है।
पुलिस चौकी के पास स्थित एक गांव की बीए में पढ़ने वाली युवती का आरोप है कि कालेज जाते-आते समय चौकी पर तैनात सिपाही मानसिंह उसके साथ छेड़खानी करता था। उसे कागज पर कुछ लिखकर फेंकता था। वह अनदेखी करते हुए चली जाती थी। आजिज आ जाने पर शुक्रवार को उसने इसकी जानकारी स्वजन को दी। स्वजन की सलाह पर शनिवार को छात्रा ने सिपाही के फेंके कागज को उठा लिया और घर ले गई। आरोप है कि सिपाही ने प्रेमपत्र पर अपना नंबर भी लिखा था।
स्वजन के कहने पर छात्रा ने उक्त नंबर पर काल किया तो उसने पुलिस चौकी के पास आने को कहा। छात्रा को साथ लेकर करीब चार बजे परिवार व पास-पड़ोस की महिलाएं चौकी पर पहुंच गईं। सिपाही मौके की नजाकत देखते हुए भाग गया। आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग करते हुए पराऊगंज चौराहा पर रास्ता जाम कर दिया। पता चलने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। केराकत के सीओ शुभम तोदी, कोतवाल लक्ष्मण पर्वत व जलालपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह शांति व्यवस्था बनाए रखने को फोर्स के साथ पहुंच गए।
सीओ ने प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर रास्ता जाम खत्म किया गया। इस दौरान जलालपुर-थानागद्दी मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
------------------------- आरोप की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय कुमार साहनी ने सिपाही मानसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ केराकत को सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
- डा. संजय कुमार, एएसपी (सिटी)