हरियाणा की मिट्टी पैदा करती है खिलाड़ी: मनोहर लाल

हरियाणा की मिट्टी पैदा करती है खिलाड़ी: मनोहर लाल

हरियाणा की मिट्टी पैदा करती है खिलाड़ी: मनोहर लाल

हरियाणा की मिट्टी पैदा करती है खिलाड़ी: मनोहर लाल

सरकार करती है खिलाडिय़ों का प्रोत्साहन

खेल नीति में बेहतर बनाने को बदलाव के लिए तैयार सरकार

अगले ओलंपिक में दोगुने मैडल लाने का लक्ष्य

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि जिस प्रदेश का खाना दूध व दहीं है उस प्रदेश की मिट्टी खिलाडिय़ों को पैदा करती है। सरकार उन खिलाडिय़ों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देकर उनका संरक्षण करती है। परिणाम स्वरूप इस छोटे से प्रांत के खिलाड़ी विश्व स्तर पर प्रदेश का नाम रोश कर रहे हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा कुल 64 में से हरियाणा के 17 खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाने खासे उत्साहित नजर आए। नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा  कि हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सबसे अव्वल है। 
उन्होंने कहा कि ओलंपिक में गोल्ड मैडल लाने वाले खिलाड़ी को छह करोड़ रुपये केवल हरियाणा ही देता है। यही कारण है कि हालही में हुए ओलंपिक में हरियाणा ने देश के अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक मैडल जीते हैं।   

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने हरियाणा के वरिष्ठ खिलाडिय़ों, खेल प्रेमियों तथा खेल विशेषज्ञों को आहवान किया कि वह खेल नीति को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दे सकते हैं। खिलाडिय़ों के हित में प्रदेश सरकार खेल नीति में बदलाव के लिए तैयार है। क्योंकि सरकार का एकमात्र लक्ष्य इस प्रदेश को खेलों का हब बनाना है।
उन्होंने कहा कि गुजरात की टीमें दो बार हरियाणा का दौरा करके यहां की खेल नीति पर स्टडी कर चुकी हैं। देश के अन्य कई राज्य भी अपने यहां खेल नीति लागू करने के लिए हरियाणा की खेल नीति को आधार बना रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब देश के कई राज्य हरियाणा की स्पोर्टस पॉलिसी को अपने राज्य में लागू करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक में जाने वाले खिलाडिय़ों को पार्टीस्पेशन की 15 लाख रुपये राशि में से पांच लाख रुपये पहले देने के बेहतर परिणाम सामने आए हैं। 
इससे खिलाडिय़ों को प्रैक्टिस के लिए कई सुविधाएं मिली हैं। खिलाड़ी अपने उपर खर्च कर सके हैं। इससे खेल के समय खिलाडिय़ों पर दबाव कम रहता है। आने वाले समय में इस योजना को ओर सरल बनाने पर विचार चल रहा है ताकि खिलाडिय़ों को और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिल सके। सरकार का लक्ष्य है कि हरियाणा के खिलाड़ी आगामी खेलों में इस बार से दो गुणा मैडल लेकर आएं। इसके लिए उन्हें सुविधाएं देने में कोई कमी नहीं रहेगी।

खेलों में मेरी भी रूचि

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उनकी खुद भी खेलों में रूचि रही है। उस समय गांव स्तर पर होने वाली कब्बडी आदि जैसी खेलों में वह खुद भी भाग लेते रहे हैं। लेकिन उस समय के माहौल के अनुसार व्यवस्थित सिस्टम में खेलने का कभी मौका नहीं मिला। इसलिए अब मेरा प्रयास है कि हरियाणा के खिलाडिय़ों को गांव स्तर पर ही इस तरह की सुविधाएं मिलें ताकि जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते समय उन्हें कोई दिक्कत न आए।