चंडीगढ़ में घर के बाहर सब्जी खरीद-दारी कर रही बुजुर्ग महिला की झपटमार दिनदहाड़े सोने की चेन छीनकर फरार
चंडीगढ़ में घर के बाहर सब्जी खरीद-दारी कर रही बुजुर्ग महिला की झपटमार दिनदहाड़े सोने की चेन छीनकर फर
चंडीगढ़। शहर में बेख़ौफ़ झपटमारो ने पूरी तरह से आतंक मचा रखा है। जो कि पुलिस की पकड़ से बाहर है। शातिर लगातार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। लेकिन पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली हैं। ऐसा ही मामला थाना 39 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत देखने को मिला है। यहां दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार झपटमार घर के बाहर खड़ी सब्जी खरीदारी कर रही महिला की सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सेक्टर 37 की रहने वाली 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे घर के बाहर खड़ी सब्जी ले रही थी। जिस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो शातिर आए बुज़र्ग महिला के गले में पहनी सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। जिसके चलते हड़कंप मच गया आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी थाना 49 और थाना 31 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत शातिर झपटमार अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं की गले में पहनी सोने की चेन छीन कर फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक मामले को सुलझाया नही गया है।
केस नबर दो।
जानकारी के मुताबिक दद्दू माजरा के रहने वाले बंटी ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है। शुक्रवार को वह एक्टिवा पर सवार होकर अपने किसी काम पर जा रहा था। जैसे ही वह दद्दू माजरा के ट्यूबल पार्क के पास पहुंचा तो रंजिश के चलते आरोपी साहिल और हैप्पी ने डंडो से मारपीट की। और आरोपी का मोबाइल फोन ,एटीएम कार्ड, घड़ी और अन्य कागजात स्नैचिंग कर लिए जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।