खाने पीने का सामान ने देने पर दुकानदार को पीटा

खाने पीने का सामान ने देने पर दुकानदार को पीटा

खाने पीने का सामान ने देने पर दुकानदार को पीटा

खाने पीने का सामान ने देने पर दुकानदार को पीटा

मोहाली। सन्नीं एनक्लेव सैक्टर 125 जलवायु विहार गेट नंबर-2 के सामने खाने पीने के सामान की दुकान करने वाले दुकानदार की एक शराबी व्यक्ति द्वारा बुरी तरह मारपीट की गई और दुकान में भी तोडफ़ोड़ की गई। दुकानदार विश्वास खेड़ा निवासी पोल होमज सैक्टर 125 सन्नीं एनक्लेव खरड़ ने बताया कि वह जलवायु विहार गेट नंबर-2 के सामने पानी की टंकी के पास फास्ट फूड की दुकान करता है। गत दिवस जब वह अपनी दुकान बंद कर रहा था तो एक ग्राहक आया और खाने पीने का सामान मांगने लगा। विश्वास खेड़ा ने उसे कहा कि दुकान बंद कर दी गई है, अब सामान नही मिलेगा। यह सुनकर उक्त व्यक्ति गोलीगलोच करने लग गया और दुकान की तोडफ़ोड़ कर दी। उक्त व्यक्ति ने जाते जाते अपनी कार उसके भाई वरूण के पैर पर चढ़ा दी जिस कारण उसके पैर की हड्डी टूट गई। विश्वास खेड़ा ने बताया कि इस सबंधी थाना सदर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाही नही की जा रही है। विश्वास खेड़ा ने जिला पुलिस प्रमुख से न्याय की गुहार लगाई है।