किसान के लिए बनी आफत की बारिश ,किसान की मेहनत पर फिरा पानी
किसान के लिए बनी आफत की बारिश ,किसान की मेहनत पर फिरा पानी
पानीपत । एक ओर जहां पानीपत में लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है तो वहीं दूसरी ओर पानीपत के गांव करहंस में किसानों के लिए बारिश बर्बादी बनकर आई... दरअसल जिले में कई दिन से हो रही बारिश के चलते गांव करहंस का जोहड़ ओवरफ्लो हो गया और बीती रात से हो रही बारिश से पानी टूटकर खेतो में उतर गया... और देखते ही देखते किसान का हरा भरा खेत समंदर में तब्दील हो गया...
पीड़ित किसान ने बतया की जोहड़ का सारा पानी उनके खेत में उतर गया है जिससे उनकी करीब 9 एकड़ फसल बर्बाद हो गई तो वही एक महिला किसान की 3 एकड़ फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई... अपनी इस बर्बादी का जिम्मेदार दोनों ही किसानों ने जोहड़ के ठेकेदार को बताया...उन्होंने बताया कि गांव के जोहड़ को एक ठेकेदार ने मछली पालन लिए ठेके पर ले रखा है जो मछली पालन कर अपने लिए तो मोटे पैसे छाप रहा है लेकिन जोहड़ की देख रेख नहीं करता है…किसान ने बताया की जोहड़ का पानी ओवरफ्लो होने होने की सूरत में पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन दबा रखी है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही कि वजह से पाइप लाइन जाम रहती है क्योंकि ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन की सफाई नहीं करवाई जाती और जिसका अंजाम हर साल किसानों को भुगतना पड़ता है...बीती रात भी यही हुआ जब जोहड़ के ओवरफ्लो पानी की निकासी पाइप के जरिये नहीं हुई तो सारा पानी टूटकर खेतो में उतर गया... किसान ने बताया की हर साल अपनी होने वाली इस बर्बादी के बारे में वो कईं बार जिला प्रशासन को शिकायत दे चुके है लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं होती...पीड़ित किसान ने सरकार और जिला प्रशासन से फसल बर्बादी कि मुआवजे की मांग की है और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है...
गौरतलब है कि गेहूं की फसल की बुवाई का समय निकल जाने की वजह से अब किसान दोबारा से अपनी फसल की बुवाई भी नहीं कर सकता जिसकी वजह से अब किसान मैं घर का रहा ना घाट का...बहरहाल किसान की बर्बादी का मंजर देखने के लिए गांव के लोग तो खेत में एकजुट हो रहे हैं... लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी सरकारी नुमाइंदा नहीं पहुंचा है अब देखना होगा जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित किसानों की कोई आर्थिक मदद की जाती है या नहीं...