पंजाब में सस्ती बिजली का वादा ड्रामेबाज चन्नी साहब का चुनावी स्टंट है

पंजाब में सस्ती बिजली का वादा ड्रामेबाज चन्नी साहब का चुनावी स्टंट है, बिजली की दरों में कटौती सिर्फ 31 मार्च 2022 तक के लिए की गई है- राघव चड्ढा

पंजाब में सस्ती बिजली का वादा ड्रामेबाज चन्नी साहब का चुनावी स्टंट है

पंजाब में सस्ती बिजली का वादा ड्रामेबाज चन्नी साहब का चुनावी स्टंट है, बिजली की दरों में कटौती सिर्फ

- कांग्रेस के चुनावी स्टंट में पंजाब की जनता अगर फंसी तो 31 मार्च 2022 के बाद फिर से बिजली महंगी हो जाएगी- राघव चड्ढा

- ड्रामेबाज चन्नी का यह वादा कैप्टन अमरिंदर के रोजगार के वादे जैसा है, इसमें कोई अंतर नहीं है- राघव चड्ढा

- कांग्रेस पार्टी को चुनौती देता हूं कि अगर यह चुनावी स्टंट नहीं है तो कांग्रेस शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में भी बिजली सस्ती करिए- राघव चड्ढा

- आम आदमी पार्टी के बिजली गारंटी देने से चरणजीत घबरा गए, जिसकी वजह से बिजली के मुद्दे पर लोगों से झूठा वादा किया है- राघव चड्ढा

- आम आदमी पार्टी बहुत तेज रफ्तार से पंजाब में आगे बढ़ रही है, लोगों की जुबान पर एक ही नाम है कि पंजाब में 2022 के चुनावों में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनानी है- राघव चड्ढा

नई दिल्ली, 01 नवंबर, 2021

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब में सस्ती बिजली का वादा ड्रामेबाज चन्नी साहब का चुनावी स्टंट है। बिजली की दरों में कटौती सिर्फ 31 मार्च 2022 तक के लिए की गई है। कांग्रेस के चुनावी स्टंट में पंजाब की जनता अगर फंसी तो 31 मार्च 2022 के बाद फिर से बिजली महंगी हो जाएगी। ड्रामेबाज चन्नी का यह वादा कैप्टन अमरिंदर के रोजगार के वादे जैसा है। इसमें कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर यह चुनावी स्टंट नहीं है तो कांग्रेस शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में भी बिजली सस्ती करिए। आम आदमी पार्टी के बिजली गारंटी देने से चरणजीत घबरा गए। जिसकी वजह से बिजली के मुद्दे पर लोगों से झूठा वादा किया गया है। आम आदमी पार्टी बहुत तेज रफ्तार से पंजाब में आगे बढ़ रही है
 लोगों की जुबान पर एक ही नाम है कि पंजाब में 2022 के चुनावों में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनानी है।

आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी और विधायक राघव चड्ढा ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कुछ घोषणाएं की हैं। ड्रामेबाज चन्नी पंजाब के लोगों को बरगलाने और उनकी आंख में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने सुबे में पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बाद भी साढे चार साल तक सबसे निकम्मी सरकार चलायी। उनके विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री अपने घरों से बाहर नहीं निकले और जनता का कोई काम नहीं किया। पंजाब के लोगों को साढ़े चार साल तक पूरे भारत में सबसे महंगी बिजली बेचकर चुनावों से कुछ महीने पहले ड्रामेबाज मुख्यमंत्री चन्नी लोगों को झूठे वादे करके उनकी आंख में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि चन्नी बेहतर तरीके से इस बात को जानते हैं और कांग्रेस के आंतरिक सर्वे भी यह बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी बहुत तेज रफ्तार से पंजाब आगे बढ़ रही है। हर जुबान पर एक ही नाम है कि 2022 के चुनावों में अरविंद केजरीवाल की सरकार पंजाब में बनानी है। पंजाब में आम आदमी पार्टी से 'केजरीवाल की फ्री बिजली गारंटी' के बाद 30 लाख परिवार जुड़ गए। आम आदमी पार्टी के बिजली गारंटी देने से चरणजीत ड्रामेबाज घबरा गए। उनको लगा कि बिजली के मुद्दे पर अब कुछ झूठे वादे किए जाएं और लोगों को झूठ बोला जाए।

राघव चड्ढा ने कहा कि इस समय कांग्रेस देश के कई राज्यों में सरकार चला रही है। जहां-जहां पर कांग्रेस सरकार है वहां सबसे महंगी बिजली मिलती है। कांग्रेस शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में महंगी बिजली मिलती है। पंजाब में सर प्लस बिजली उत्पादन होने के बावजूद भी बहुत महंगी बिजली मिलती है। अगर कांग्रेस के विजन में बिजली सस्ती देना होता तो सभी राज्यों में बिजली सस्ती करती। जिन राज्यों में चुनाव नहीं आ रहे हैं उनमें भी बिजली सस्ती करती। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र मे जहां चुनाव नहीं है, वहां पर बिजली की दरों को कम नहीं किया है। इन राज्यों में बिजली खूब महंगी मिल रही है। लोगों की जेबों पर डांका डाला जा रहा है। क्योंकि पंजाब में फरवरी के महीने में चुनाव हैं तो सीएम चन्नी ने कुछ महीनों के लिए बिजली सस्ती करने का चुनावी जुमला छोड़ा है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने कहा कि चन्नी द्वारा की गई घोषणाएं सिर्फ एक चुनावी स्टंट है। बिजली की दरों में कटौती सिर्फ 31 मार्च 2022 तक के लिए की गई है। पंजाब की जनता के लिए सिर्फ 5 महीनों के लिए बिजली की दरों में कटौती की गई है। सस्ती बिजली के बहाने लोगों की आंखों में धूल डालकर उनके वोट लेने की कोशिश की है। पंजाब में 31 मार्च 2022 को चुनावी स्टंट पूरा हो जाएगा। बिजली की दरों में जो सब्सिडी देकर कटौती की जा रही है, वह समाप्त हो जाएगी। 

उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता को आगाह करना चाहता हूं कि ड्रामेबाज चन्नी के धोखे और चुनावी स्टंट से बचना है। सीएम चन्नी आंखों में धूल झोंककर साढ़े चार साल की भ्रष्ट सरकार के दाग को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। पंजाब में केजरीवाल सरकार ने 300 यूनिट फ्री देने की गारंटी लोगों को दी है। ऐसे में चुनाव से तीन महीने पहले सीएम चन्नी ने लोगों की आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं। लोगों ने कांग्रेस नामक पार्टी को बदलने का मन बना लिया है। कांग्रेस डूबता हुआ टाइटैनिक बन चुका है और आइसबर्ग से टकरा चुका है। अब उसकी मरम्मत से इस जहाज को चन्नी डूबने से नहीं बचा सकते हैं।

विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी रोजाना ड्रामा करते हैं। उन्हें कैमरे पर अच्छी तस्वीर खिंचवाने का शौक है। रोज कई दर्जनों कैमरों के साथ पहुंच जाते हैं और अपना फोटो वीडियो बनवाते हैं। इस तरह से चुनाव न लड़े जाते हैं ना ही जीते जाते हैं। चुनाव जीतने के लिए लोगों के लिए काम करना पड़ता है और जिंदगी आसान करनी पड़ती है। मुख्यमंत्री चन्नी कुछ दिन पहले  भांगड़ा कर रहे थे। किसी दिन गोलकीपर की पोशाक पहनकर हॉकी के मैदान उतर जाते हैं। इसके अलावा चलती गाड़ी रोक कर दो आदमी से मिलकर फ़ोटो खिंचवा शादी ब्याह का कर शगुन पकड़ा देते हैं।  

उन्होंने कहा कि चन्नी जिस सूबे के मुख्यमंत्री बने हैं उस राज्य पर तीन लाख करोड़ का कर्जा है। भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी पंजाब में है। पंजाब सूबे के किसान 1 साल से सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। पंजाब की कई पीढ़ियां नशे ने बर्बाद कर दी। उस सुबे के मुख्यमंत्री को रोजाना भंगड़ा करना, फोटो खिंचवाना, फुटबॉल खेलना, गोलकीपर की पोशाक पहनकर फोटो खिंचवाना शोभा नहीं देता। पंजाब के लोगों को काम चाहिए। ड्रामेबाजियों से लोगों का दिल नहीं जी सकते है। पांच महीने के लिए बिजली 3 रुपए यूनिट सस्ती कर आप लोगों का वोट नहीं खरीद सकते हैं। लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं। सब जानते हैं कि 31 मार्च 2022 को बिजली दर की कटौती खत्म हो जाएगी।

राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनौती देता हूं कि अगर यह चुनावी स्टंट नहीं है तो पूरे हिन्दुस्तान में जहां-जहां आपकी पार्टी की सरकार है, वहां पर बिजली सस्ती करिए। यह चुनावी जुमला नहीं है तो कांग्रेस राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में बिजली की दरें सस्ती करें। पंजाब में पिछले चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर ने जॉब कार्ड बांटे और कहा कि लोगों को घर-घर नौकरी में दूंगा। लेकिन एक भी नौकरी नहीं मिली। अभियान में जिस व्यक्ति के साथ फोटो खिंचवाई उसको भी नौकरी नहीं मिली। वह भी बेरोजगारी का शिकार है। ड्रामेबाज चन्नी का यह वादा कैप्टन अमरिंदर के रोजगार के वादे जैसा है, इसमें कोई अंतर नहीं है। बस सीएम चन्नी का वादा तीन-चार महीने तक नजर आएगा और फिर तीन चार महीने बाद हवा में उड़ जाएगा। पंजाब के लोगों को आगाह करना चाहता हूं कि इस पांच महीने के फ्रॉड में नहीं फंसेंगे।

उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने पहली गारंटी पंजाब के लोगों को दी कि केजरीवाल सरकार पंजाब में 24 घंटे 7 दिन बिजली देगी। इसके अलावा  300 यूनिट तक फ्री बिजली देगी। बिना किसी कटौती के बिजली आपूर्ति की जाएगी। वादों को पूरा करना‌ केवल एक आदमी जानता है, उसका नाम है अरविंद केजरीवाल। यह दिल्ली में करके दिखाया है। पंजाब में आज 10 से 15 घंटे के पावर कट में लगते हैं। इससे पहले दिल्ली में भी लगा करते थे। लेकिन दिल्ली में जब से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी है तभी से बिजली 24 घंटे सातों दिन आती है। अब दिल्ली में कोई इन्वर्टर जनरेटर नहीं खरीदता है। बिजली पूरे समय आती है और मुफ्त मिलती है। पूरे हिंदुस्तान में साफ नियत का नेता बिजली फ्री और 24 घंटे सातों दिन देना जानता है उसका नाम अरविंद केजरीवाल है। यह हम पंजाब में आने वाले समय में करके दिखाएंगे। ड्रामेबाज मुख्यमंत्री चन्नी से कहना है कि काम करो फोटो और वीडियो कम खिंचवाओ।