नौकरी का झांसा दे ठगी करनेवाला गिरफ्तार:लखनऊ पुलिस गिरफ्तार कर ले गई शातिर को, बाप भी है ठग

नौकरी का झांसा दे ठगी करनेवाला गिरफ्तार:लखनऊ पुलिस गिरफ्तार कर ले गई शातिर को, बाप भी है ठग

नौकरी का झांसा दे ठगी करनेवाला गिरफ्तार:लखनऊ पुलिस गिरफ्तार कर ले गई शातिर को

नौकरी का झांसा दे ठगी करनेवाला गिरफ्तार:लखनऊ पुलिस गिरफ्तार कर ले गई शातिर को, बाप भी है ठग

पटना। राजधानी पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के विवेकानंद मार्ग स्थित तिरुपति अपार्टमेंट से नौकरी के नाम पर दर्जनों बेरोजगारों से करीब दो करोड़ रुपये की ठगी करने वाले शातिर साहिल कुमार को बुधवार को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ चली गई। एसकेपुरी एसएचओ सतीश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लखनऊ के चिनहट थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. चिनहट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसकेपुरी पुलिस के मुताबिक पिछले साल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामले में कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। साहिल का आरोप है कि उसने लखनऊ में एक ऑफिस खोला था, जहां कई लोग काम करते थे। साहिल और उसके साथियों ने सरकारी और निजी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर कई युवकों से एक लाख दो लाख रुपये और पांच लाख रुपये तक ठग लिए. इस तरह करीब दो करोड़ रुपये की ठगी की गई। इसके बाद सभी कार्यालय बंद कर फरार हो गए। ठगी के शिकार लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे दंग रह गए। थाने पहुंचे साहिल समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। तब सूचना मिली थी कि एक आरोपी पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. लखनऊ पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर पटना पहुंची और एसकेपुरी थाने की पुलिस से संपर्क कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पिकअप वैन लूट का आरोपित गिरफ्तार : पटना शहर से खाद्य तेल से लदी पिकअप लूट के मामले में फरार संजीव कुमार को पुलिस ने गौरीचक से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किया गया है। जक्कनपुर थाने की पुलिस पिछले साल अक्टूबर से संजीव की तलाश कर रही थी. पुलिस इस मामले में पांच अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और पिकअप को भी बरामद कर चुकी है. संजीव गौरीचक का रहने वाला है। अक्टूबर 2020 के महीने में जक्कनपुर के करबिघिया में पिकअप चोरी हो गई थी.