शादी समारोह से लौट रहे व्यक्ति की सडक़ हादसे में मौत, देखें कैसे हुआ हादसा
The person returning from the wedding ceremony died in a road accident, see how the accident happene
अंबाला। हरियाणा के अंबाला में स्कूटी पर शादी से घर लौट रहे व्यक्ति की सडक़ हादसे में मौत हो गई। यह हादसा गांव उगाला के पास हुआ। जहां एक अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में गांव तंदवाल निवासी राजेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीर उपचार के लिए उसे सीएचसी बराड़ा लेकर पहुंचे, जहां बिगड़ती हालत को देखते हुए मुलाना एमएम अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन वहां पर उसने दम तोड़ दिया। यह हादसा रविवार देर शाम को हुआ।
सोमवार को बराड़ा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक के भतीजे नीरज ने बताया कि यह हादसा गांव उगाला के एंपरर पैलेस के पास हुआ। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पैलेस सहित आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे चैक करवाए जाएंगे। ताकि टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता चल सके।
नीरज ने बताया कि 45 वर्षीय चाचा राजेंद्र कुमार खेतीबाड़ी का काम करते थे। वह गांव की ही एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे। कृष पैलेस जलुबी से वापस बराड़ा की तरफ लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए। शरीर पर जगह-जगह गहरी चोटें लगीं। रेफर करने के बाद वह मुलाना एमएम अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां पर उनकी मौत हो गई।