The number of active cases of corona in the country is 22.5 lakh

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 22.5 लाख हुई

Corona-Test

The number of active cases of corona in the country is 22.5 lakh

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम रही, जिसके कारण सक्रिय मामलों में 62,130 की वृद्धि हुई और ये 22.5 लाख हो गए।

फिलहाल देश में 22 लाख 49 हजार335 सक्रिय मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटो में 2,43,495, संक्रमण मुक्त हुए , जिसके बाद इस वायरस से निजात पाने वालों का आकड़ा 3. 68 करोड़ को पार कर गया।भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.06 लाख मामले सामने आए हैं और ये शनिवार की तुलना में करीब 27 हजार कम हैं। इससे पहले शनिवार कोरोना के 3.33 लाख मामले सामने आए थे। देश में दैनिक पॉजिविटी रेट अब 20. 75 फीसदी हो गया है। इस दौरान रविवार को 439 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी।

देश में रविवार को 27,56, 364 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गयी और इसके बाद देश में अब तक तीन करोड़ 68 लाख चार हजार 145 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या 22,49,335 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 439 और मरीजों की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,89,848 हो गयी है। इसी अवधि में दो लाख 43 हजार 495 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढक़र 3,68, 04,145 हो गयी हैं। देश में रिकवरी दर 93.07 प्रतिशत पर आ गयी है। वहीं मृत्यु दर अभी 1.24 फीसदी है। वहीं सक्रिय मामलों की दर 5.69 प्रतिशत है।

कर्नाटक में 3,57,826 सक्रिय मामले हैं। यहां शनिवार को 27,349 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में 22,842 और मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढक़र 3, 12,1274 हो गयी हैं। वहीं 19 और मरीजों की मौत हुई है तथा राज्य में अब तक 38582 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में 13,384 सक्रिय मामलों के बढऩे से इनकी कुल संख्या बढक़र 2,97,115हो गई। इस दौरान 27,377 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 70,67,995 हो गयी है। वहीं 44 और मरीजों की मौत हो गयी तथा इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढक़र 14,21,15 हो गई है।