महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संदिग्धों की संख्या 28 हुई, तो दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में 12 सस्पेक्ट एडमिट
The number of Omicron suspects increased to 28 in Maharashtra, 12 Suspect admits in Delhi's LNJP Hos
Corona in india: मुंबई। इंटरनेशनल फ्लाइट्स से मुंबई आए 9 विदेशी नागरिकों समेत 10 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के संदिग्ध संक्रमितों की संख्या ब?कर 28 हो गई है। ये सभी 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहीं दूसरी ओर एक निजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 12 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कोविड पॉजिटिव 28 लोगों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। टोपे ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर बढ़ी चिंताओं के बीच घरेलू हवाई यात्रा के लिए संशोधित दिशा-निर्देश राज्य सरकार अगले कुछ दिनों में जारी करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही राज्य में वैक्सीन को लेकर बड़ा निर्णय ले सकती है। 10 से 30 नवंबर के बीच 2868 यात्री मुंबई में आए हैं। इनमें से 485 यात्रियों की जांच की जा चुकी है। 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं। अगले 2 दिनों में बाकी लोगों की भी रिपोर्ट आ जाएगी।