24 घंटे में सुलझी मौत की गुत्थी, महिला ने प्रेमी संग मिल पति को उतारा मौत के घाट
- By Vinod --
- Friday, 04 Feb, 2022
The mystery of death solved in 24 hours, the woman killed her husband by getting along with her love
पंचकूला। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविंद कुमार ने 24 घण्टे में मर्डर की गुत्थी को सुलझाते महिला सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक 03 फरवरी 2022 सुचना प्राप्त हुई कि सैक्टर 26 पचंकूला में गटर में एक डैड पडी है जो सूचना पाकर पर्यवक्षण अधिकारी एसीपी पंचकूला श्री सतीश कुमार व प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर अरविंद कुमार, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच अमन कुमार तथा सीन आफ कग्राईम टीम मौका पहुंची और मौका से मृत व्यक्ति की लाश को गंदे पानी के गटर से बाहर निकाला औऱ सीन आफ क्राईम इन्चार्ज डा0 रिती सैनी द्वारा नाश का निरीक्षण किया गया नाश की शिनाखत करवाई गई औऱ मृतक के भाई की शिकायत पर धारा धारा 302,34 भा.द.स के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया और एसीपी पचंकूला श्री सतीश कुमार के द्वारा मामलें में ततपर्ता जांच करते हुए पाया गया कि मृतक का मर्डर की पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर घाट उतारा है जो पुलिस नें मर्डर करनें वाली महिला को उसके प्रेमी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया।