जजपा का स्थापना दिवस पर झज्जर की धरती बनी इसकी गवाह ।

जजपा का स्थापना दिवस पर झज्जर की धरती बनी इसकी गवाह ।

जजपा का  स्थापना दिवस पर झज्जर  की धरती  बनी इसकी गवाह ।

जजपा का स्थापना दिवस पर झज्जर की धरती बनी इसकी गवाह ।

9 दिसम्बर की रैली ने साबित किया कि जजपा का संगठन  हरियाणा में सबसे  ज्यादा मजबूत : ओ पी सिहाग

  पंचकूला, 10 दिसम्बर: जननायक जनता पार्टी ने अपना तीसरा स्थापना दिवस प्रदेश व आसपास के क्षेत्रों के लाखों लोगों की मौजूदगी में  झज्जर  में  बहुत ही उत्साह व उमंग के साथ मनाया तथा जजपा ने  इस रैली के माध्यम से स्पस्ट सन्देश दिया कि आज प्रदेश में किसी भी राजनीतिक दल का संगठन सबसे मजबूत है तो वो जजपा का है ।जजपा  पंचकूला शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग व ग्रामीण प्रधान भाग सिंह दमदमा  ने कहा कि जजपा के  मेहनतकश कार्यकर्ताओ ने अपनी दिनरात की मेहनत से अपने लोकप्रिय नेताओं डॉ अजय सिंह चौटाला  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा नेता उपमुख्यमंत्री हरियाणा  दुष्यन्त चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह के आह्वान पर झज्जर की पावन धरा पर लाखों लोगों की उपस्थिति में पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस को बड़े ही जोश व उत्साह से  मनाया। सिहाग ने कहा कि लाखों लोगों की भीड़ ने यह साबित कर दिया हरियाणा में भविष्य जजपा व दुष्यन्त चौटाला का है क्योंकि दुष्यन्त चौटाला ने उपमुख्यमंत्री  बनने के बाद लगातार  विषम परिस्थितियों में भी जनहित के कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।उनके काम करने तरीके से, किये गए वादे निभाने से प्रदेश के हर वर्ग व क्षेत्र के लोग उनसे प्रभावित है ।उन्होंने पार्टी के चुनावी वादों को पूरा करवाने में पूरा जोर लगाया है तथा दो सालों में 40 प्रतिशत से ज्यादा महत्वपूर्ण वादों को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। प्रदेश के युवाओं से लेकर महिलाओं व आम लोगों  की भलाई  लिए वो दिन रात  काम रहे हैं। प्रदेश में चाहे नए उधोग लगाने की बात हो या सड़कों का नया जाल बिछाने की बात हो चाहे उनके अधीन विभागों में आम आदमी व नागरिको की सुहलियत के लिए आमूलचूल परिवर्तन करने की बात हो  चाहे हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए प्राइवेट नौकरियो में 75 प्रतिशत आरक्षण देने की बात हो चाहे पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागेदारी की बात हो या कालेजो ,स्कूलों व यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए आने जाने के लिए मुफ्त बस यात्रा की बात हो। वो लगातार बिना थके सिर्फ जनहित व विकास के कार्यो में लगे हैं, इसलिए जनता उन पर विश्वास कर रही है । जजपा  शहरी पंचकूला जिलाप्रधान ने कहा कि जितने लोग रैली के लिए बनाए पंडाल में हाजिर थे उससे ज्यादा बाहर सड़को पर थे ।वो जाम लगने की वजह से रैली स्थल पर समय पर पहुंच ही नहीं पाए। उन्होंने कहा कि वहां पर एक बड़े मेले जैसा  माहौल था तथा यह रैली नहीं लोगों का बहुत ही बड़ा रेला था।
 ओपी सिहाग ने कहा कि 9 दिसम्बर की रैली के कामयाब होने के बाद  अब प्रदेश में निश्चित रूप से दुष्यन्त चौटाला का कद और ज्यादा बढ़ गया है तथा प्रदेश में भविष्य की राजनीति उनके ही इर्दगिर्द घूमेगी।
 जजपा शहरी जिलाप्रधान  ओपी सिहाग व ग्रामीण प्रधान भाग सिंह दमदमा ने   इस जन सरोकार  रैली में जिला पंचकूला के उन सभी सैंकड़ो साथियो का भी आभार प्रकट किया   जिन्होंने इस पावन अवसर पर पार्टी के लिए अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपनी उपस्थिती जन सरोकार रैली में  दर्ज करवाई। 
ओ पी सिहाग व  भाग सिंह दमदमा ने सभी महिला कार्यकर्ताओ का विशेषतौर पर आभार जताया , जिन्होंने बहुत बड़ी संख्या में इतने दूर जाकर रैली में भाग लिया।