रेलिगेयर के पूर्व सीईओ पर कसा शिकंजा, कंपनी ने 2397 करोड़ का हेराफेरी का लगाया था आरोप
रेलिगेयर के पूर्व सीईओ पर कसा शिकंजा, कंपनी ने 2397 करोड़ का हेराफेरी का लगाया था आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णन सुब्रमण्यम को 2397 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित कृष्णन सुब्रमण्यम ने कंपनी की धनराशि को फर्जी तरीके से अन्य कंपनियों को कर्ज दिया था। इस मामले में कई आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर आरोपपत्र भी दाखिल किया जा चुका है।
ईओडब्ल्यू के अतिरिक्त आयुक्त आरके सिंह के मुताबिक, रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड व रेलीगेट इन्वेस्ट लिमिटेड के अधिकारी मनप्रीत सिंह ने मालविंदर सिंह, शिविंदर सिंह, सुनील गोस्वामी सहित कई अन्य के खिलाफ फर्जीवाड़े की शिकायत दी गई थी। शिकायत में कहा गया था कि यह लोग कंपनी में उच्च पद पर रहते हुए इससे जुड़ी अन्य कंपनियों में भी कंट्रोल रखते थे और कई फर्जी कंपनियों को कर्ज दिया गया था। इस कारण 2397 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। कंपनी के आडिट के दौरान आरबीआइ और सेबी ने भी इस बारे में बताया था।
2017-18 के दौरान जब यह गड़बड़ी हुई तो उस समय कृष्णन सुब्रमण्यम रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। अधिकारी के मुताबिक, सुब्रमण्यम ने तीन कंपनियों को 115 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था, लेकिन आवश्यक दस्तावेज नहीं लिए। मार्च 2019 में आर्थिक अपराध शाखा ने मामला दर्ज किया था। इस मामले में माल¨वदर और शिविंदर सहित कंपनी के कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था।