पंजाब में होगा अब तक का सबसे बड़ा ज्वेलरी शो, जान लीजिये जल्दी से क्या ये बड़ी खबर
पंजाब में होगा अब तक का सबसे बड़ा ज्वेलरी शो, जान लीजिये जल्दी से क्या ये बड़ी खबर
लुधियाना । पंजाब में अब तक का सबसे बड़ा तीन दिवसीय ज्वेलरी 'पंजाब ज्वेलरी शो' शो लुधियाना के होटल गुलमोर में 20-23 नवंबर को होगा जिसमें देश भर से गोल्ड ,डायमंड व सिल्वर ज्वेलरी से संबंधित कारोबारी हिस्सा लेंगे। यह शो पूरी तरह से बी टू बी होगा जिसमें आम लोग की एंट्री पर पाबंदी होगी।
इस शो के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए शो के संचालक सुमेर नाथ व निमेष जैन ने बताया कि यह उत्तर भारत का बी टू बी प्रीमियर गेम्स व ज्वेलरी शो है जिसे वे लुधियाना में करने जा रहे है जिसमे सौ से ज्यादा ब्रांड्स व चालीस से ज्यादा एक्सजिबिटर्स हिस्सा लेंगे जिसने मुम्बई,दिल्ली, पंजाब,उत्तर प्रदेश, गुजरात व अन्य प्रदेश से आ रहे है।इस शो कारोबारियों को काफी फायदा होने की संभावना है।