किचन में मौजूद तेज पत्ता है बालों की हर समस्‍या का इलाज

किचन में मौजूद तेज पत्ता है बालों की हर समस्‍या का इलाज

किचन में मौजूद तेज पत्ता है बालों की हर समस्‍या का इलाज

किचन में मौजूद तेज पत्ता है बालों की हर समस्‍या का इलाज

खुशबू और सेहत से भरपूर तेजपत्ता भी खूबसूरती को बढ़ाता है। इनके इस्तेमाल से न सिर्फ त्वचा स्वस्थ और खूबसूरत दिखती है, बल्कि बाल भी मजबूत बनते हैं। यहां जानिए कैसे आप इनका इस्तेमाल त्वचा और बालों की सेहत के लिए कर सकते हैं।

1. आधा चम्मच तेजपत्ता पाउडर, दो चम्मच दही, आधा चम्मच शहद और थोड़ी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें। इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

2. आधा चम्मच तेजपत्ते के पाउडर में गुलाब जल की कुछ बूंदों को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं और कुछ देर बाद पानी से धो लें। त्वचा निखरेगी।

3. पांच-छह तेजपत्ते को अच्छी तरह धोकर आधा लीटर पानी में उबाल लें। ठंडा होने के बाद पानी को छान कर अलग कर लें। शैंपू करने के बाद इस पानी को सिर पर लगाएं। बालों की चमक बरकरार रखने के लिए हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें।

4. तेजपत्ते का लेप बालों पर लगाने से डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है। आप इसे दही में मिलाकर भी लगा सकते हैं।

5. तेजपत्ते के तेल से सिर की मालिश करने से बालों के झड़ने की समस्या से राहत मिलती है।

6. सिर में खुजली हो रही हो तो तेजपत्ते के चूर्ण में थोड़ा सा नारियल का तेल लगाने से आराम मिलता है।

बालों का झड़ना रोकने के लिए अच्छी डाइट के साथ-साथ उचित देखभाल भी बहुत जरूरी है। जिसमें घरेलू नुस्खे काफी हद तक फायदेमंद होते हैं। प्राकृतिक चीजों के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल से शरीर के हर अंग को तैयार किया जा सकता है, फिर चाहे वह बाल हो या गाल। तो एक्सपर्ट द्वारा दिए गए इन टिप्स को जरूर ट्राई करें।