रैली में जय श्रीराम के नारे लगाने वाले मुस्लिम युवक को मिल रही धमकियों के चलते प्रशासन ने दी सुरक्षा
रैली में जय श्रीराम के नारे लगाने वाले मुस्लिम युवक को मिल रही धमकियों के चलते प्रशासन ने दी सुरक्षा
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दो दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में जय श्रीराम के नारे लगाने वाले मुस्लिम युवक अहसान राव को जिला पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है। पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि पिछले दिनों सहारनपुर में आयोजित रैली में अहसान राव नामक व्यक्ति ने कुछ नारेबाजी की थी जिसके बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं। इस संबंध में अहसान राव ने सहारनपुर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अहसान राव के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने उन्हें गनर उपलब्ध कराया है। भाजपा समर्थक माने जाने वाले अहसान राव ने बताया कि उनके नारे लगाने से नाराज कुछ कट्टरपंथी रंजिश रखने लगे थे, जिसकी वजह से उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने एक गनर (बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी) मुहैया कराया है।
अहसान राव का कहना है कि उसने श्रीराम का नारा लगाकर कोई गुनाह नहीं किया है। वहीं बजरंग दल ने युवक को समर्थन देते हुए इसे सही बताया और उसे सुरक्षा दिलाने का आश्वासन दिया है। उधर, उलमा ने इस मामले पर एतराज जताते हुए युवक से उलमा के सामने आकर तौबा करने की बात कही है।