चंडीगढ़ में माता रानी नशीले बिस्कुट खिलाकर लूटने वाले आरोपी 3 दिन की पुलिस रिमांड पर।

चंडीगढ़ में माता रानी नशीले बिस्कुट खिलाकर लूटने वाले आरोपी 3 दिन की पुलिस रिमांड पर।

चंडीगढ़ में माता रानी नशीले बिस्कुट खिलाकर लूटने वाले आरोपी 3 दिन की पुलिस रिमांड पर।

चंडीगढ़ में माता रानी नशीले बिस्कुट खिलाकर लूटने वाले आरोपी 3 दिन की पुलिस रिमांड पर।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। माता रानी वैष्णो देवी का प्रसाद बताकर बस में सवार यात्रियों को नशीले बिस्कुट खिलाकर लूटने वाले आरोपी के खिलाफ एक और शिकायतकर्ता ने पहले पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिकायतकर्ता सेक्टर 66 पंजाब के जिला मोहाली के रहने वाले 60 वर्षीय राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है। और गांव पपड़ी जिला मोहाली में कपड़ों की शॉप चलाता है। पीड़ित 13 सितंबर 2021 को रात करीब 10:00 बजे शॉप में कपड़े खरीदने के लिए दिल्ली जा रहा था। जिसने दिल्ली जाने के लिए उसी दिन सेक्टर 17 स्थित आईएसबीटी से हरियाणा रोडवेज की बस पकड़ी। इसी दौरान शिकायतकर्ता की सीट पर एक व्यक्ति आकर बैठा। और बातें करने लगा। जैसे ही जीरकपुर आया तो आरोपी ने साथ बैठे पीड़ित शिकायतकर्ता को खाने के लिए बिस्कुट ऑफर किया। जैसे ही उसने बिस्किट खाया तो वह बेहोश हो गया। जब वह उठा नहीं तो बस में हड़कंप मच गया। जिसे तुरंत हरियाणा स्थित बल्लमगढ़ के अस्पताल में ले जाया गया। उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। बाद में होश आने पर उसे पता चला कि उसके साथ बैठा अज्ञात आरोपी उंगली में पहनी सोने की अंगूठी, पर्स जिसमें 30 हजार रुपए की नकदी और जरूरी कागजात लेकर फरार हो गया था। पीड़ित ने जिसकी शिकायत पुलिस को दी थी। थाना 17 पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जम्मू के रहने वाले आरोपी 54 वर्षीय कृष्ण लाल के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर 66 मोहाली के रहने वाले पीड़ित शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे रविवार पता चला कि उसके साथ लूटमार करने वाले आरोपी को थाना 17 पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी कृष्ण लाल को जिला अदालत में पेश किया अदालत ने आरोपी को 3 दिन के परिमाण पर भेजा है। रिमांड के दौरान पुलिस और भी हम जानकारी हासिल कर सकती है।

क्या था मामला।
पुलिस के मुताबिक 17 दिसंबर की देर रात को सेक्टर 43 आईएसबीटी से एक ऑटो में सवार यात्री के रूप में व्यक्ति बैठा। उसने ऑटो चालक को आईएसबीटी सेक्टर 17 जाने के लिए कहा। ऑटो चालक उसे छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह सेक्टर 17 के पास पहुंचा तो उसने ऑटो चालक को नशीला बिस्कुट प्रसाद के तौर पर दिया। जैसे ही
ऑटो चालक ने बिस्कुट खाया तो वह ऑटो  बेहोश हो गया। इसी दौरान आरोपी ने मौका देखकर ऑटो चालक का पर्स जिसमें 3500 रुपए की नगदी, मोबाइल फोन जरूरी कागजात लेकर फरार हो गया। वहीं थाना 17 पुलिस में मामले को गंभीरता से लेते हुए और  एसएसपी कुलदीप सिंह चहल और एसपी सिटी केतन बंसल के दिशा/ निर्देशों के चलते थाना 17 के प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश और उनकी टीम को सूचना मिली की ऑटो चालक से लूटमार करने वाला आरोपी आईएसबीटी सेक्टर 17 में सक्रिय है। पुलिस की बनाई गई टीम ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा किया। और पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से ऑटो चालक का लूटा हुआ पर्स, 1500 रूपए की नकदी, मोबाइल फोन, और अन्य कागजात बरामद कर लिए। वही पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कई सालों से यात्रियों को माता वैष्णो देवी का प्रसाद बताकर बिस्कुट में नशीला पदार्थ मिलाकर खाने को देता था। उसके बाद लूटमार करता था। आरोपी द्वारा यूपी-बिहार अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों से लूट मार करता रहा आरोपी बिस्कुट में नशीला पदार्थ डालकर पैकेट में इवन नंबर जैसे 2 ,4,6,8 पर प्रसाद बता कर खुद खाता था। और ऑड नंबर में 1,3,5, 7,9 उस में नशीला पदार्थ मिलाकर भोले वाले यात्रियों को लूटमार करता था। थाना पुलिस ने मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है।