चंडीगढ़ ब्रेकिंग लॉकअप में बंद सलाखों को तोड़ मरोड़ कर फिल्मी स्टाइल में फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार।

चंडीगढ़ ब्रेकिंग लॉकअप में बंद सलाखों को तोड़ मरोड़ कर फिल्मी स्टाइल में फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार।

चंडीगढ़ ब्रेकिंग लॉकअप में बंद सलाखों को तोड़ मरोड़ कर फिल्मी स्टाइल में फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार।

चंडीगढ़ ब्रेकिंग लॉकअप में बंद सलाखों को तोड़ मरोड़ कर फिल्मी स्टाइल में फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। एएसपी साउथ श्रुति अरोड़ा कि सुपरविजन में और हाल ही में जॉइन किया थाना 39 के प्रभारी इंस्पेक्टर जुलदान सिंह और उनकी बनाएगी टीम ने थाने के लॉकअप को तोड़ मरोड़ कर फिल्मी स्टाइल में फरार हुए साइकिल चोरी के मामले में आरोपी को 4 दिन बाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान पंजाब के बलौंगी के रहने वाले 26 साल के दिवेश शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक थाना 39 पुलिस को शनिवार दोपहर करीब 2:00 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि थाने के लॉकअप से फरार हुआ आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले की सूचना पाते ही तुरंत थाना 39 के प्रभारी इंस्पेक्टर जुलदान सिंह और उनकी टीम गठित की गई। टीम ने सूचना के आधार पर साइकिल चोरी के मामले में आरोपी को सेक्टर 55 / 56 डिवाइडिंग रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई।

थाने के लॉकअप को तोड़ मरोड़ कर इस तरह हुआ था फरार आरोपी।

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि साइकिल चोरी के मामले में पकड़ा गया आरोपी थाना 39 पुलिस लॉकअप में बंद था। फिल्मी स्टाइल में लॉकअप की सलाखों को तोड़ मोरड कर 6/7 दिसंबर की देर रात को फरार फरार हो गया था। फरार आरोपी दिवेश शर्मा सबसे पहले मोहाली स्थित गुरुद्वारा पंजयाली साहिब में जाकर रुका। उसके बाद शातिर आरोपी अगले दिन वहा से पंजाब के रोपड़ स्थित गुरुद्वारा साहिब में चला गया। वहां से आरोपी अमृतसर के गुरुद्वारा में चला गया। जब आरोपी के पास से पैसे खत्म हो गए तो शातिर वापस मोहाली स्थित दाऊ साहब गुरुद्वारा आ गया। जब शातिर को पता चला कि पुलिस उसका पीछा कर रही है। वह थाना 39 क्षेत्र एरिया की तरफ आ गया। थाना 39 के प्रभारी की बनाई गई टीम ने आरोपी को दबोच लिया। साइकिल चोरी के मामले में पकड़ा गया आरोपी पीछे से हिमाचल के शिमला का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

क्या था मामला

जानकारी के मुताबिक 5 दिसंबर को बलौंगी निवासी 27 साल के आरोपी दिवेश को थाना 39 पुलिस ने साइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न विभिन्न जगहों से चोरी की गई अन्य साइकिलें भी बरामद की थी। आरोपी को बीते रविवार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया था। जिसके बाद आरोपी को थाने के लॉकअप में रखा गया उसी दिन देर रात करीब 12:30 बजे आरोपी थाना 39 के लॉकअप की सलाखों को तोड मोरड वहां से भाग निकला था। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी एसएसपी कुलदीप सिंह चहल, एसपी सिटी केतन बंसल, एएसपी साउथ श्रुति अरोड़ा के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने जांच में पाया कि थाना प्रभारी की सुपरविज़न में लापरवाही पाई गई। जिसके बाद थाना प्रभारी का ट्रांसफर किया गया था। जबकि थाना 39 की एएसआई बिरमती और महिला कांस्टेबल गीता को निलंबित किया गया था। जानकारी के मुताबिक पता चला था कि बीते सोमवार को ड्यूटी पर तैनात आईओ ने देखा कि लॉकअप में बंद आरोपी के जूते गायब थे। जिसके बाद हवालात चेक की तो आरोपी ने लॉकअप की सलाखों को तोड़ मरोड़ कर फरार हो गया था।