नो योर कैंडिडेट प्रोग्राम में लोगों को सवाल व सुझाव से राेका आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने
नो योर कैंडिडेट प्रोग्राम में लोगों को सवाल व सुझाव से राेका आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने
सड़क बनाने का काम खुद आरडब्ल्यूए करेगी, किसी पार्षद या अधिकारी की जरूरत नहीं- अध्यक्ष
अर्थ प्रकश / मनीष
मनीमाजरा : नगर निगम के चुनावों को लेकर वार्ड नंबर 6 से खड़े चारों उम्मीदवारों को स्थानीय लोगों से रूबरू करवाने के लिए रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स द्वारा रविवार को कैटेगरी -वन की पार्क में कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में उम्मीदवारों को स्थानीय लोगों से रूबरू करवा करना था, जिसमें स्थानीय लोग सभी उम्मीदवारों से सवाल जवाब करने का मौका देना था। परंतु इस कार्यक्रम के दौरान न तो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों द्वारा सवाल का जवाब करने दिए और न ही उनके सुझावों को उम्मीदवार के सामने रखने दिया।
कार्यक्रम के दौरान कैटेगरी 4 के हरमोहन सिंह ने मौजूदा पार्षद से पुराने रुके हुए कामों के बारे में पूछना चाहा कि तो एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरसेवक सिंह ने उन्हें बिठा दिया कि अभी इस मुद्दे पर बात न करे। न ही अपने
आप सुझाव न दें। केवल कैंडिडेट की बात सुने । वहीं कार्यक्रम के दौरान एक महिला प्रकाश कौर कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की समस्या और रेलवे अंडर ब्रिज के आसपास की गंदगी की बात कही तो अध्यक्ष ने फिर उन्हें रोक दिया कि आप अभी कोई सुझाव न दें । यह लोग अभी कुछ नहीं कर सकते।
वहीं राजीव विहार के अध्यक्ष करण ढिल्लों ने पुछा कि अभी तक राजीव विहार से सौतेला व्यवहार होता आया है। इस सौतेले व्यवहार को अब कौन समाप्त करेगा । इस अध्यक्ष कर्नल गुरसेवक ने कहा जो उम्मीदवार
जीतकर आएगा उससे बात करना । अभी ऐसे सवाल न रखें ।
वहीं जब स्थानीय निवासी मनोज सहगल इलाके में टूटी हुई सड़कों बारे में पूछा तो कर्नल गुरसेवक सिंह ने कहा कि सड़क एसोसिएशन बनाएगी । उसके लिए किसी से बात करनी करनी की जरूरत नहीं । एसोसिएशन के इस बर्ताव को देखकर बहुत से लोगों ने आपत्ति भी जताई। जहां कैटेगरी 4 के चौटाला ने कहा कि अगर हमें सवाल जवाब नहीं करने देना था या सुझाव भी नहीं देने थे ऐसे कार्यक्रम करने से एसोसिएशन क्या आने वाले पार्षद की गुड बुक में अपना नाम दर्ज करवाना चाहती है।