नाहन में ड्रग इंस्पेक्टर पर हमले पर भडकी ड्रग कंट्रोल आफिसर एसोसिएशन आरोपी की गिरफतारी न होने तक जारी रहेगा संघर्ष-डा. कपूर
नाहन में ड्रग इंस्पेक्टर पर हमले पर भडकी ड्रग कंट्रोल आफिसर एसोसिएशन आरोपी की गिरफतारी न होने तक जार
बददी, 15 दिसंबर। नाहन में एक क्लिनिक के दस्तावेज चैक करने व जरुरी जांच करने गए ड्रग इंस्पेक्टर पर कुछ असामाजिक तत्वों किए गए हमले की हिमाचल एसोसिएशन आफ ड्रग कंट्रोल आफिसर (हिमाडको) ने कडी निंदा करते हुए दोषियों को शीघ्र गिरफतार करने की मांग उठाई है। उन्होने कहा कि हिमाचल के शांत प्रदेश है और यहां पर दवा निर्माण के एक नाम है। जब नाहन का ड्रग इंस्पेक्टर शिमला से आई शिकायत के बाद जांच के लिए एक दुकान में गया तो उसके उपर बिना कारण से कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उसको गंभीर रुप से घायल कर दिया। हिमाडकों के संयुक्त सचिव डा. मनीष कपूर ने बददी में जारी प्रेस बयान में इस घटना की कडी निंदा करते हुए कहा कि जहां आरोपियों पर कडी कार्यवाही होनी चाहिए वहीं उनको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि कौलांवाला भुड में संचालिक एक दुकान / क्लिनिक मी सीएम मुख्यमंत्री पोर्टल से प्राप्त शिकायत की जांच के लिए गांव कोलांवाला भुडड में ड्रग इंस्पेक्टर गया था। छापेमारी के बाद जब वह दस्तावेजों को अपनी गाडी में रख रहे थे रहे थो कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके उपर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। बाद में पुलिस ने इस संबध में धारा 353, 332 के तहत मामला दर्ज किया था। मनीष कपूर ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया इस मामले में कडी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में किसी की भी ऐसी घृणित कार्य करने की हिमाकत न हो।