इधर 17 तोपों की सलामी के साथ CDS रावत पंचतत्व में विलीन, उधर पुलिसवालों पर बड़ा आतंकवादी हमला
Terrorist attack on policemen in Bandipora Kashmir
तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर क्रैश में अपनी जान खोने वाले धाकड़ सैन्य अधिकारी CDS बिपिन रावत शुक्रवार शाम को पंचतत्व में विलीन हो गए| पूरे शीर्ष सम्मान के साथ CDS बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया गया| 17 तोपों की सलामी दी गई| बतादें कि, रावत की दोनों बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी| वहीं, दिल्ली में जहां CDS बिपिन रावत शुक्रवार शाम को पंचतत्व में विलीन हो रहे थे तो उधर कश्मीर में आतंकवादियों ने अपना बड़ा खेल खेल दिया|
दरअसल, खबर आ रही है कि कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले के गुलशन चौक इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर बड़ा हमला किया है| इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए| घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन इनकी जान नहीं बच सकी| शहीद हुए पुलिस कर्मियों की पहचान कॉन्स्टेबल मोहम्मद सुल्तान और फैयाज अहमद के रूप में हुई है| इधर, अब इस हमले के बाद इलाके को चारो तरफ से घेर लिया गया है|आतंकवादियों की तलाश के साथ उन्हें सबक सिखाने के लिए आगे की कार्रवाई जा रही है|