टेनिस स्टार लिएंडर पेस व अभिनेत्री नफीसा अली टीएमसी में शामिल, देखें ममता ने क्या कहा
कोलकाता। Tennis star Leander Paes and actress Nafisa Ali : टेनिस स्टार लिएंडर पेस शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में पेस ने गोवा में पार्टी का झंडा थामा। इससे पहले अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस नेता नफीसा अली भी टीएमसी में शामिल हुईं।
इस दौरान ममता ने कहा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि लिएंडर पेस टीएमसी में शामिल हो गए हैं। वे मेरे छोटे भाई की तरह हैं। ममता ने कहा, मैं उन्हें तब से जानती हूं, जब मैं यूथ मिनिस्टर थी और वे काफी युवा थे। वहीं, टीएमसी ने ट्वीट कर कहा, हम यह जानकारी देकर खुशी हैं कि लिएंडर पेस ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए। हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस देश में हर एक व्यक्ति लोकतंत्र की सुबह को देखे जिसका हम 2014 से इंतजार कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ममता तीन दिन के गोवा दौरे पर हैं। गोवा में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले ममता बनर्जी ने गोवा का रुख किया है। टीएमसी भाजपा को गोवा से बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश में जुटी है। ऐसे में ममता बनर्जी चर्चित चेहरों को पार्टी से जोडऩे की कवायद में जुटी हैं।
नफीसा 2004 में ममता बनर्जी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। 2009 में सपा ने उन्हें लखनऊ से उम्मीदवार बनाया था। पहले पार्टी संजय दत्त को टिकट देना चाहती थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव लडऩे की इजाजत नहीं दी थी। इसके बाद सपा ने नफीसा अली को टिकट देने का फैसला किया था। हालांकि, इस सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद नफीसा ने कांग्रेस में वापसी कर ली थी।
इधर, गोवा में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले ममता बनर्जी ने गोवा का रुख किया है।ममता तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम को गोवा पहुंचीं। टीएमसी भाजपा को गोवा से बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश में जुटी है।
इधर, ममता ने शुक्रवार को गोवा में तृणमूल नेताओं के साथ सुबह में बैठक कीं। इस दौरान उन्होंने गोवा के लोगों से कहा, आप मछली पसंद करते हैं। हम भी मछली पसंद करते हैं। आप फुटबाल पसंद करते हैं। बंगाल भी फुटबाल पसंद करता है। हम कहते हैं खेला होबे। उन्होंने कहा, हमारे बीच में तीन चीजें एक समान हैं, फिश, फोल्क, और फुटबाल।
ममता ने कहा, मैं भारतीय हूं। मैं कहीं भी जा सकती हूं। तो फिर गोवा क्यों नहीं। उन्होंने कहा- जब मैं रेल मंत्री रहते यहां रेलवे के विकास के लिए आई थीं, आपने नहीं पूछा था कि मैं यहां क्यों आई हूं। अब आप पूछें कि मैं हिंदू हूं या ईसाई। मैं धर्मनिरपेक्ष हूं। ममता ने कहा, भाजपा मानसिक रुप से बीमार है। उनके कार्यकर्ताओं ने मुझे काले झंडे दिखाए। मैंने उन्हें नमस्ते कहा। मैं यहां गोवा की मुख्यमंत्री बनने नहीं आई हूं।