जिले में दस लोग हुए कोरोना संक्रमित
जिले में दस लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली। दिवाली के बाद जिले में जिले एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ गया है। शनिवार को 10 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। मामले की पुष्टि करते हुए डीसी ईशा कालिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ। ऐसे में लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करे। जानकारी के मुताबिक शनिवार को आए मामलों में सबसे ज्यादा जीरकपुर के ढकोली क्षेत्र हैं। जिसमें से शनिवार 7 लोग कोरोना संक्रमित हुए। जबकि खरड़ से 2 और 1 मामला घड़ूआं से शामिल है। जिले में अभी तक 68,837 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार बन चुके हैं, जिनमें से 67,740 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हो गए। जबकि 1,069 लोग संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं