पानीपत में छत से फेंककर किशोर की हत्या, देखें कैसे दिया वारदात को अंजाम...
Teenager was killed by throwing him from the terrace in Panipat, see how the incident was executed .
पानीपत। हरियाणा के पानीपत शहर में एक मकान की तीसरी मंजिल से नीचे फेंककर किशोर की हत्या कर दी। किशोर की हत्या करने वाले नाबालिग ही बताए जा रहे हैं। दोनों आरोपी डीजे का काम करते हैं। दोनों ने शराब पार्टी कर किशोर से झगड़ा किया और फिर देर रात करीब 2 बजे छत से नीचे फेंक कर हत्या कर दी। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में धर्मेंद्र ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के भागलपुर के रहने वाले हैं। हाल में वह जाटल रोड आरके पुरम कॉलोनी में रहते हैं। वह यहां परिवार समेत किराए पर रहते हैं। जिस फ्लैट के पहले फ्लोर पर वे रहते हैं, उसके तीसरे फ्लोर पर दो युवक रहते हैं। जो कि डीजे का काम करते हैं। बुधवार देर रात को धर्मेंद्र का 15 वर्षीय बेटा सूरज उक्त दोनों युवकों के पास उनके कमरे में चला गया। रात करीब 2 बजे पूरे परिवार को ऊपर से नीचे गिरने की एक धड़ाम की आवाज सुनाई दी।
आवाज सुनकर परिजन उठे तो देखा कि घर के बाहर खून से लथपथ हालत में सूरज पड़ा हुआ है। घायल अवस्था में सूरज ने अपने पिता को बताया था कि उक्त दोनों युवकों ने उसके साथ झगड़ा किया। दोनों शराब पार्टी कर रहे थे और उन्होंने उसे छत से धक्का देकर नीचे फेंक दिया है। दोनों युवकों पर मारपीट के भी आरोप हैं। आनन-फानन में सूरज को पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पांच भाई और दो बहनों में चौथे नंबर पर सूरज था। सूरज के भाई राहुल का कहना है कि आरोपी युवक अक्सर फ्लैट में शराब पीकर उत्पात मचाते थे।