प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ बनारस रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया
प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ बनारस रेलवे स्टेशन का गहन
वाराणसी 25 दिसम्बर, 2021: माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री,भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव ने 25 दिसम्बर,2021 को सुबह तड़के वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ बनारस रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया ।
स्टेशन निरीक्षण के उपरान्त रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों के साथ बनारस से प्रयागराज जंक्शन तक दोहरीकरण एवं गति विस्तार समेत विभिन्न विकास कार्यों का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ महाप्रबन्धक,पूर्वोतर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय समेत वरिष्ठ रेल अधिकारी गण उपस्थित थे ।
रेल मंत्री ने बनारस से झूँसी तक विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से दोहरीकरण कार्यो और उससे जुड़े स्टेशनों के विकास कार्यों को देखा। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म के उन्नयन और विस्तार, फुट ओवर ब्रिज का कार्य, समपार फाटकों में सुधार, स्टेशनों पर शेड एवं अन्य यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
इस दौरान रेल मंत्री झूँसी रेलवे स्टेशन पर रुके और स्टेशन के परिचालनिक सुधार,यात्री सुख सुविधाओं,भवन सुधार व सुंदरीकरण समेत मेला अवधि में श्रद्धालुओं हेतु अस्थाई रूप से बनने वाले आश्रय केंद्र,रैन बसेरा, शौचालय, वाटर हाइड्रेंट,टिकट काउंटर,पूछताछ केंद्र,कन्ट्रोल रूम आदि का संज्ञान लिया।
तदुपरान्त रेल मंत्री ने बनारस- प्रयागराज रेल खण्ड दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत झूँसी -दारागंज के मध्य संगम पर निर्माणाधीन महत्वपूर्ण रेल ब्रिज का अवलोकन किया इसके निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इसके पश्चात रेल मंत्री विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए दारागंज-प्रयागराज रामबाग होते हुए प्रयागराज जंक्शन पहुँचे। इस दौरान उन्होंने बनारस से प्रयागराज तक परिचलनिक व्यवस्था के सुदृढ और तीव्र बनाने की योजनाओं पर महाप्रबंधक से विमर्श किया।