टैक्सी ड्राइवर को आई नींद, कार डिवाइडर से जा टकराई, कार क्षतिग्रस्त
कर चालक को नींद आने से डिवाइडर से टकराई कार
डेराबस्सी: अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर डेराबस्सी फ्लाईओवर के समीप शनिवार की सुबह टैक्सी ड्राइवर को नींद की झपकी आने से ड्राइवर संतुलन खो बैठा और कार डिवाइडर से जा टकराई जिस कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार चालक व सवार सभी सकुशल रहे। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक एकतरफा ट्रैफिक प्रभावित रहा और क्षतिग्रस्त कार हटाए जाने के बाद ठीक हुआ।
जानकारी अनुसार बीती सुबह टैक्सी चालक इटीयोस कार में सवारी लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान करीब 6:30 बजे डेराबस्सी फ्लाईओवर पार करने के बाद कार चालक को नींद आ गई और वह कार का संतुलन खो बैठा जिसके बाद गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक व कार में सवार दो लोगों को मामूली चोट आई। इस दौरान यातायात प्रभावित रहा जिसे ट्रैफिक पुलिस की सहायता से ठीक करवाया गया।