एक तो पाकिस्तान से हार और ऊपर से पत्रकार ने विराट कोहली से कर दिया ऐसा प्रश्न, फिर क्या हुआ इस video में देखें
T20 World Cup 2021 IND vs PAK
T20 World Cup 2021 IND vs PAK : दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से शिकस्त मिली है| जिसके बाद जहां भारत में निराशा का माहौल बना हुआ है तो वहीं जीत पाकर पाकिस्तान जश्न मना रहा है और इसके साथ ही भारत पर तरह-तरह की बयानबाजी भी कर रहा है| इधर, इस सबके बीच विराट कोहली का रोहित शर्मा को लेकर एक जबाब खूब चर्चा में है| दरअसल, पाकिस्तान से हार के बाद विराट कोहली एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए| इस बीच एक पत्रकार के प्रश्न पर विराट कोहली हैरान रह गए|
पाकिस्तान से मैच में रोहित शर्मा के बेहद खराब प्रदर्शन पर पत्रकार ने विराट कोहली से पूछा कि क्या टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम से रोहित शर्मा हटाए जाएंगे? इस सवाल पर विराट कोहली पहले हैरान हुए और चेहरे पर हंसी लाते हुए कहा कि ये बहुत ही बहादुरी भरा सवाल है| इसके बाद विराट सीरियस हुए और कहने लगे कि आप क्या सोचते हैं ... मैं उस टीम के साथ उतरा जो मेरी नजर में बेस्ट थी| आपकी क्या राय है.. क्या आप टी-20 की टीम से रोहित शर्मा को ड्रॉप कर देंगे| रोहित शर्मा को ड्राप करते| क्या आपको पता है उन्होंने आखिरी मैच जब खेला तो क्या किया? अविश्वसनीय! अगर आपको विवाद चाहिए तो मुझे पहले बता दिया करें, मैं उसके हिसाब से जवाब दूंगा।'
लिंक पर क्लिक कर वीडियो देखें - https://twitter.com/ICC/status/1452448689977446401
बतादें कि, रोहित शर्मा पाक के खिलाफ खेले गए इस मैच में पाक बॉलर शाहीन शाह आफरीदी का शिकार हुए। पहली ही गेंद पर वह बिना खाता खोले अपना विकेट दे बैठे। भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का यह मैच दुबई में खेला गया| पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी दी| जहां भारत ने अपना पूरा मैच खेलते हुए 151 रन बनाकर पाक टीम को 152 रनों का लक्ष्य दिया| जिसे पाकर पाक टीम ने ऐतहासिक जीत दर्ज कर ली|