Symptoms of Omicron

हैं ये लक्षण तो 'ओमीक्रॉन कोरोना' भी हो सकता है... पढ़िए रिपोर्ट

Symptoms of Omicron

Symptoms of Omicron

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमें सावधानी अपनाने की हर हाल में जरुरत है| क्योंकि कोरोना अपने-आप में परिवर्तन लेकर हमारे बीच आ रहा है| इस समय कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर पूरी दुनिया में हलचल है| इसके मामलों की संख्या भी बढ़ रही है| माना यह जा रहा है कि कोरोना का ओमीक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैलने वाला वेरिएंट बन सकता है और अपना गहरा प्रभाव दिखा सकता है| 

बरहाल, ओमीक्रॉन वेरिएंट के फैलाव को रोकने के लिए जहां कई कदम उठाये जाने शुरू हो गए हैं तो वहीं, ओमीक्रॉन वेरिएंट पर पूरी स्टडी और रिसर्च लगातार जारी है| ओमीक्रॉन वेरिएंट को गहनता से समझा जा रहा है| इधर, कोरोना की गहरी मार झेल चुके भारत में भी ओमीक्रॉन वेरिएंट की दस्तक हो चुकी है| हाल ही में कर्नाटक के दो लोग इससे ग्रसित पाए गए| हालांकि, ओमीक्रॉन कोरोना होने पर इनकी ज्यादा गंभीर स्थिति नहीं दिखी| वहीं, अब आशंका यह है कि भारत में ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़ेगी|

ऐसे लक्षण तो ओमीक्रॉन वेरिएंट ....

ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसके जुकाम, खांसी, हलके बुखार, शरीर में तेज दर्द, ठंड लगने जैसे लक्षण (Symptoms of Omicron) हो सकते हैं| रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि किसी बीमारी से पीड़ित और इम्‍युन सिस्‍टम कमजोर होने पर कोई ओमीक्रॉन वेरिएंट की चपेट में जल्दी आ सकता है| हालांकि, इस प्रकार के लक्षण कोरोना में पहले भी देखे गए हैं| फिलहाल, ओमीक्रॉन वेरिएंट पर अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है| इसे लेकर अभी कई सवालों के जवाब नहीं हैं कि ओमीक्रॉन ज्‍यादा संक्रामक है या नहीं, क्‍या यह दुनिया में सबसे ज्‍यादा फैलने वाला वेरिएंट बन जाएगा। अभी रिसर्च चल रही है। साथ ही ओमीक्रोन पर यह भी रिसर्च हो रही है कि ओमीक्रॉन वेरिएंट खुद में किस-किस प्रकार के लक्षणों को शामिल करेगा|