भाजपा नेता की नवविवाहित पत्नी की संदिग्ध मौत, पिता की तहरीर पर भाजपा नेता समेत परिजनों पर दर्ज हुआ दहेज हत्या का मुकदमा
भाजपा नेता की नवविवाहित पत्नी की संदिग्ध मौत, पिता की तहरीर पर भाजपा नेता समेत परिजनों पर दर्ज हुआ द
मसौली (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र के गांव में मंगलवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता मरणासन्न अवस्था में मिली। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के मायका पक्ष के लोग जिला अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिता दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। मृतका का पति भाजपा का मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम करपिया निवासी विनीत वर्मा भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं। मंगलवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में इनकी पत्नी शिवानी वर्मा की मौत हो गई। परिजनों ने मायके में सूचना देकर बताया कि शिवानी की तबीयत अचानक खराब हो गई है और वह उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं। ससुराली जन शिवानी को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। मायका पक्ष के लोग वहां पहुंच गए। डॉक्टरों द्वारा शिवानी को मृत घोषित किए जाने के बाद मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पिता प्रदीप कुमार वर्मा निवासी ग्राम बदली पुरवा मजरे मौथरीथाना सतरिख ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले अपने पुत्र शिवानी का विवाह मसौली थाना के करपिया गांव निवासी विनीत वर्मा से किया था। सामर्थ के अनुसार उपहार भी दिए थे लेकिन ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। वह दहेज में दस लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। जिसके लिए लगातार उनके पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था। इनका आरोप है कि दहेज के लिए ही उनकी पुत्री की हत्या की गई है। उन्होंने पति विनीत सहित इनके सभी परिजनों पर आरोप लगाया है।