Supreme Court hearing on Delhi Air Pollution

Delhi में लगा देंगे कंप्लीट Lockdown, हरियाणा में भी लगेगा... पढ़िए सुप्रीम कोर्ट की पूरी सुनवाई

Supreme Court hearing on Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution

देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर है| दिल्ली की वायु में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है| इधर, सुप्रीम कोर्ट इस पूरे मामले पर लगातार सुनवाई कर रहा है और यह जान रहा है कि इससे दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार कैसे निपट रही है| बीते शनिवार को सुनवाई के बाद आज सोमवार को एक बार फिर इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की|

इस दौरान दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को एक रिपोर्ट पेश की और कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली में कंप्लीट Lockdown के लिए एकदम तैयार है| दिल्ली की वायु बेहतर हो जाए इसके लिए कंप्लीट Lockdown लगाया जा सकता है| लेकिन इसी बीच एक और बात कही गई, वह यह कि सिर्फ दिल्ली में कंप्लीट Lockdown से काम नहीं चलेगा| क्योंकि यह हवा का मामला है और दिल्ली की वायु आसपास के इलाकों द्वारा भी प्रभावित है| इसलिए कंप्लीट Lockdown तब सार्थक होगा, जब दिल्ली के आसपास के राज्य अपने यहां दिल्ली से सटे इलाकों में कंप्लीट Lockdown की प्रक्रिया को अपनाएं| ध्यान रहे कि, कोर्ट ने शनिवार की पिछली सुनवाई में दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दो दिन के Lockdown या कुछ और प्रभावी उपायों पर विचार करने को कहा था|

पराली का प्रदूषण में इतना ज्यादा योगदान नहीं.....

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली और उत्तरी राज्यों में वर्तमान में पराली जलाना प्रदूषण का प्रमुख कारण नहीं है क्योंकि यह प्रदूषण में केवल 10% योगदान देता है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वाहनों और उद्योगों से बड़े स्तर पर वायु प्रदूषण फैल रहा है| सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा है कि ये बताएं कि किन उद्योगों को रोका जा सकता है, किन वाहनों को चलने से रोका जा सकता है और किन बिजली संयंत्रों को रोका जा सकता है और आप तब तक वैकल्पिक बिजली कैसे उपलब्ध करा सकते हैं।

बैठक करिये....

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को इस स्थिति पर तत्काल एक बैठक को बुलाने को कहा है| सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए निर्माण कार्य, गैर-जरूरी परिवहन, बिजली संयंत्रों को रोकने और वर्क फ्रॉम होम लागू करने जैसे मुद्दों पर एक आपात बैठक बुलाने का निर्देश दिया है| सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस बैठक में पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के मुख्य सचिवों को भी उपस्थित रहने को कहा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले पर 17 नवंबर को सुनवाई की जाएगी और वायु प्रदूषण से निपटने के प्रभावी उपायों की रिपोर्ट ली जाएगी|

दिल्ली सरकार कर चुकी है बैठक ....

इससे पहले दिल्ली सरकार ने शनिवार को शहर में गंभीर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आपात बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान किया था। साथ ही दिल्ली में निर्माण कार्य 14 से 17 तक पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सरकारी दफ्तर भी एक हफ्ता बंद रहेंगे। वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया है|

हरियाणा सरकार भी उठा चुकी है यह कदम .....

वायु प्रदूषण पर रोकथाम के मद्देनज़र हरियाणा सरकार ने त्वरित क़दम उठाते हुए NCR के चार ज़िलों गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, सोनीपत व झज्जर को लेकर कई निर्णय लिए हैं| इन जिलों में सरकारी व निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है| हर तरह के निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है|