सुप्रीम कोर्ट ने बनाई जांच कमेटी, जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी अध्यक्षता
सुप्रीम कोर्ट ने बनाई जांच कमेटी, जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी अध्यक्षता
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने का ऐलान किया है. पंजाब में सुरक्षा में चूक की जांच चार सदस्यीय कमेटी करेगी। इसकी अध्यक्षता जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सभी मौजूदा जांच समितियों पर भी रोक लगा दी है. बता दें कि पंजाब सरकार और गृह मंत्रालय दोनों ने मामले की जांच के लिए अपनी-अपनी कमेटियां बनाई थीं, दोनों ने कहा था कि उन्हें एक-दूसरे की जांच पर भरोसा नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक अपने आदेश में समय सीमा तय नहीं की है। कोर्ट ने कहा है कि कमेटी जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगी. समिति इस बात का अध्ययन करेगी कि सुरक्षा चूक का मूल कारण क्या था। सुरक्षा को और अधिक अभेद्य बनाने के लिए और क्या उपाय किए जा सकते हैं? सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पीएम की सुरक्षा में हुई चूक की उच्च स्तरीय जांच होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पीएम की सुरक्षा चूक की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे.