Supreme Court on PM Modi Security Laps

PM Modi की सुरक्षा चूक: सुप्रीम कोर्ट में काफी देर चली सुनवाई, चंडीगढ़ के DGP को लेकर यह बड़ी खबर

Supreme Court Set Up Independent Committee on PM Modi Security Lapse

Supreme Court Set Up Independent Committee on PM Modi Security Lapse

हाल ही में पांच जनवरी को पंजाब दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सुरक्षा चूक मामले में बेहद गंभीरता दिखाई जा रही है| भारत का सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट इस पूरे मामले पर सुनवाई कर रहा है| पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को दूसरी बार सुनवाई की गई| इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार की तरफ से कई दलीलें सुनीं और बाद में फिर एक स्वतंत्र जांच समिति का गठन करने का आदेश दे दिया|

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामला काफी गंभीर है और इस पर जांच निष्पक्ष होनी चाहिए| इसलिए एक स्वतंत्र जांच समिति का गठन किया जाए| इस समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व जज के पास होगी| वहीं, इस समिति में मेंबर के तौर पर डीजीपी चंडीगढ़, आईजी राष्ट्रीय जांच एजेंसी, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के एडीजीपी (सुरक्षा) को शामिल किया जाए| इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार दोनों से मामले में अपनी जांच आगे नहीं बढ़ाने को कहा है| बतादें कि, केंद्र और राज्य सरकार ने सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए अपनी-अपनी कमिटी बना रखी है।

पहली सुनवाई में क्या कहा था सुप्रीम कोर्ट ने....

बतादें कि, इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सुरक्षा चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था और बीते शुक्रवार को जब इस पर सुनवाई की गई तो सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को आदेश दिया था कि वो पीएम मोदी के पंजाब दौरे से संबंधित पूरे रिकॉर्ड को तत्काल अपने कब्जे में लें और सुरक्षित रखें| सुप्रीम कोर्ट के पूरे रिकॉर्ड को रजिस्ट्रार जनरल को उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य की तमाम एजेंसियों को सहायता प्रदान करने को कहा गया था|

पीएम मोदी के पंजाब दौरे की पूरी कहानी....

फिरोजपुर में रैली में जाना था .....

बतादें कि, तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद पांच जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पंजाब दौरे पर निकले तो हुए थे लेकिन अपना यह दौरा वह पूरा नहीं कर पाए और दौरे को बीच में खत्म कर वापिस दिल्ली आ गए| दरअसल, पीएम मोदी को पंजाब के फिरोजपुर में रैली को संबोधित करना था, साथ ही इसी बीच पंजाब के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास भी पीएम मोदी करने वाले थे लेकिन अफसोस कि वह फिरोजपुर में रैली तक नहीं पहुंच सके|

पंजाब दौरे के दौरान PM मोदी ऐसे फंस गए थे ....

बतादें कि, पीएम मोदी खराब मौसम की वजह से वह हेलिकॉप्टर से फिरोज़पुर पहुंचने में असफल रहे, इसलिए पीएम मोदी अपने काफिले के साथ सड़क के रास्ते फिरोज़पुर के लिए निकल पड़े लेकिन बीच रास्ते हुसैनीवाला के पास से ही वह आगे नहीं बढ़ पाए, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी थी| जिसके चलते ही पीएम मोदी को यहां फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसे रहना पड़ा और बाद में वह फिरोज़पुर की अपनी रैली रद्द करते हुए वापिस दिल्ली को लौट आये| यह घटना पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक मानी जा रही है| कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के लिए ये 15 से 20 मिनट खतरे के मिनट थे| खुद पीएम मोदी जब दिल्ली लौटते वक्त जब बठिंडा एयर पोर्ट पर पहुंचे तो वहां एयरपोर्ट के अधिकारियों से एक बड़ी बात उन्होंने कही| पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा- ''अपने सीएम को मेरा धन्यवाद देना कि मैं जिन्दा लौट पाया हूं''.