Sukhjinder Singh Randhawa said this about Sidhu

पंजाब: अब गृह मंत्री रंधावा का Navjot Sidhu पर धमाकेदार बयान, गुरु पर क्या बोल गए देखें

Sukhjinder Singh Randhawa said this about Sidhu

Sukhjinder Singh Randhawa said this about Sidhu

विधानसभा चुनाव- 2022 से पहले पंजाब की राजनीति में कांग्रेस के अंदर तीखी तस्वीर दिख रही है| तीखी तस्वीर ऐसी कि यहां अंदर ही अंदर कुछ भी ठीक नहीं लग रहा| वहीं, अब पंजाब कांग्रेस के प्रधान और पंजाब के डिप्टी सीएम व गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा आमने-सामने दिख रहे हैं| दरअसल, सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि सिद्धू उनसे खुश नहीं हैं और खुश क्यों नहीं हैं इसके पीछे की वजह भी रंधावा ने साफ-साफ बताई है|

क्यों खुश नहीं.... जानिए क्या कहा?

पंजाब के डिप्टी सीएम व गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि जब से उन्हें गृह मंत्री बनाया गया है तबसे से वह देख रहे हैं कि सिद्धू उनसे खफा हो बैठे हैं| रंधावा ने कहा कि सिद्धू को क्या लगता है कि मुझे गृह मंत्रालय का लालच है... नहीं अगर यह गृह मंत्रालय सिद्धू को चाहिए तो मैं उन्हें शौक से दे दूंगा| रंधावा ने कहा कि सिद्धू को गृह मंत्रालय चाहिए तो मैं एक मिनट में उनके चरणों में रख दूंगा| 

बिक्रम सिंह मजीठिया पंजाब में नहीं ....

इस बीच सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बिक्रम सिंह मजीठिया के बारे में बात की| रंधावा ने कहा कि जानकारी के अनुसार बिक्रम सिंह मजीठिया पंजाब में नहीं है। अगर वह पंजाब में कहीं भी दिखते हैं तो उन्हें तत्काल जेल पहुंचा दिया जाएगा| कुछ ही मिनटों में बिक्रम सिंह मजीठिया जेल में होंगे| रंधावा ने कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया की तलाश की जा रही है| बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर कोई गलत जानकारी न दी जाए| बतादें कि, बिक्रम सिंह मजीठिया एक अकाली नेता हैं और उनपर हाल ही में ड्रग्स केस में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था|