बड़ी खबर! रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी! खाते में आए पैसे, ऐसे करें चेक
बड़ी खबर! रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी! खाते में आए पैसे, ऐसे करें चेक
LPG Prices and Subsidy: एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी अब फिर शुरू हो गई है। घरेलू गैस पर सब्सिडी पिछले कई महीनों से उपभोक्ताओं के खातों में नहीं आ रही थी, लेकिन अब ग्राहकों के खाते में 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में आने लगे हैं। एक समय 200 रुपये तक सब्सिडी मिलती थी, जो अब घटकर 79.26 रुपये रह गई है. हालांकि, कुछ ग्राहकों को 158.52 या 237.78 रुपये सब्सिडी (LPG Subsidy) मिल रही है। अगर आपके खाते में नहीं आ रही तो आप अपने नजदीकी डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करें और अपनी समस्या उसे बताएं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इन्हें मिलती है सब्सिडी
राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग अलग तय है, जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती है।
10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर होती है
चेक करें स्टेटस
- पहले http://mylpg.in/ पर जाएं और अपना एलपीजी आईडी लिखें
- आप जिस कंपनी का एलपीजी का इस्तेमाल कर रहे हैं उसके आधार पर आवश्यक जानकारी देनी होगी
- आप अपना 17 अंकों का एलपीजी आईडी और रजिस्टर मोबाइल नंबर लिखें. अब कैप्चा कोड लिखें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें
- आपके दिये मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। अब आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी
- एक पासवर्ड बनाना होगा एक बार हो जाने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा
- अपने मेल पर जाकर आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा. अब mylpg.in खाते में लॉगिन करें और पॉप अप संदेश में अपना डिटेल लिखें
- अब व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री/सब्सिडी ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करें