Sub Inspector recruitment case in Haryana, see what the Chief Secretary ordered...

हरियाणा में सब इंस्पेक्टर भर्ती मामला, देखें चीफ सेक्रेट्री ने क्या दिये आदेश...

Haryana-Cheif-Secretary

Sub Inspector recruitment case in Haryana, see what the Chief Secretary ordered...

चंडीगढ़। हरियाणा में 450 सब इंस्पेक्टर की भर्ती में चयनित दस संदिग्ध उम्मीदवारों की जांच रिपोर्ट के लिए चीफ सेक्रेटरी ने उपायुक्तों को पत्र जारी कर दिया है। उपायुक्तों को एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि आयोग ने उन 10 चयनित उम्मीदवारों की जांच जल्द करवाने के लिए कहा है, जिन्हें तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट में इनकी फैमिली आईडी में नौकरी न होने का जिक्र किया है। चीफ सेक्रेटरी ने संबंधित जिला उपायुक्तों को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट भेजने के आदेश जारी किए है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने करीब 400 सब इंस्पेक्टर व 65 महिला सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन मांगे थे। सामाजिक आर्थिक आधार पर पांच प्रतिशत अंक के लिए करीब 360 उम्मीदवारों ने शपथ पत्र दिए थे कि उनके परिवारों में सरकारी नौकरी नहीं है। इन उम्मीदवारों को पांच अंक अतिरिक्त दिए जाने हैं। साथ ही जिनके पिता की मौत 15 वर्ष से पहले हो गई थी, उन्हें भी अंक का लाभ मिलना था। कुल 50 उम्मीदवारों के शपथ पत्र देकर इनका लाभ लिया और मेरिट में चयनित हो गए।

आयोग ने शिकायतें मिलने के बाद 22 नवंबर को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाया तो 15 उम्मीदवार आए ही नहीं। 13 उम्मीदवारों की रिपोर्ट संबंधित तहसीलदारों ने दी कि इनके घर में सरकारी नौकरी न होने के दावे गलत हैं। करीब 50 उम्मीदवार ऐसे मिले जिनके शपथ पत्र गलत या संदेहजनक है। इनमें से दस चयनित उम्मीदवारों की रिपोर्ट पर संशय है। क्योंकि तहसीलदार ने लिखा है कि इनकी फैमिली आईडी में सरकारी नौकरी का जिक्र नहीं है। तब आयोग ने 10 उम्मीदवारों की जांच करने के लिए चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखाा।