भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा चित्रकला का राज्य स्तरीय आयोजन
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा चित्रकला का राज्य स्तरीय आयोजन
पंचकूला,7 दिसंबर( )
आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के तहत भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पंचकूला के सार्थक मॉडल समेकित सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश के 4 ज़िलों पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र व अम्बाला के छात्र-छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के निदेशक बलबीर सिंह ने पेंटिंग प्रतियोगिता का अवलोकन किया इस अवसर पर बातचीत करते हुए निदेशक बलबीर सिंह ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण विषय पर बीबीएमबी द्वारा राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में 3000 विद्यार्थियों ने दो ग्रुप में भाग लिया । पहले ग्रुप में कक्षा 5 से 7 तथा दूसरे ग्रुप में कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थियों ने भाग लिया इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इस चित्रकला प्रतियोगिता का महत्व और भी बढ़ जाता है । इसी प्रकार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 4 दिसंबर को पंजाब 6 दिसंबर को चंडीगढ़ तथा 7 दिसंबर को हरियाणा में करवाई गई है। हरियाणा में यह प्रतियोगिता हिसार, रोहतक, पानीपत एवं पंचकूला में करवाई गयी है। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार जीतने वाले विद्यार्थी को 50,000, द्वितीय को 30,000, तृतीय को 20,000 तथा 10 सांत्वना पुरस्कार जिनकी राशि 7500 राशि पुरस्कार के रूप में दी। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के स्रोत समाप्ति की ओर जा रहे हैं ऐसे में सौर ऊर्जा वायु ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम कराने का मुख्य उद्देश्य भी विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति सचेत करना है ।
राजकीय सार्थक मॉडल्स नेतृत्व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12 के प्रधानाचार्य डॉ पवन गुप्ता ने बताया कि इस बार की प्रतियोगिता आजादी के अमृत महोत्सव जोड़ा गया है इसका विद्यार्थियों को दोहरा लाभ हुआ है जहां उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है वहीं आजादी के महत्व के बारे में भी समझ आ रही है। विद्यार्थियों ने ऊर्जा संरक्षण को लेकर जहां पक्षियों को अपनी चित्रकला में दर्शाया वहीं धरती मां को संवारने के लिए भी प्रेरणा दी।
राज्य कोऑर्डिनेटर राम कुमार ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण के चलते आज की युवा पीढ़ी को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक करना आज समय की जरूरत है,इसलिए यह कला प्रतियोगिता अपने आप में बहुत महत्व रखती है।
इस प्रतियोगिता को करवाने पंचकूला यमुनानगर कुरुक्षेत्र तथा अंबाला के नोडल अधिकारी भीमसिंह तथा उनकी सारी टीम ने सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि आज पंचकूला में करवाई गई प्रतियोगिता में लगभग 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने विद्यार्थियों को और अधिक उत्साह से ऊर्जा संरक्षण की ओर प्रेरित होने का संकल्प भी दिलवाया तथा विद्यालयों में जाकर अपने अन्य साथियों को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जानकारी देने के लिए भी कहा।