State Vigilance team caught Tehsildar's clerk taking bribe
BREAKING
''या तो राव नरबीर मंत्री रहेगा या फिर आप लोग..''; हरियाणा में मंत्री राव नरबीर की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- मुझसे बुरा कोई नहीं होगा हरियाणा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी; पंचकूला में मोरनी के पास हादसा, स्पीड में बैलेंस बिगड़ा, कई बच्चे घायल, ड्राइवर गंभीर हरियाणा में किस मंत्री को कौन-सा विभाग; अनिल विज के पास 'गृह' न लौटने की चर्चा, इन मंत्रियों को ये विभाग संभव, CM दिल्ली में करवा चौथ पर कहां कब निकलेगा चंद्रमा; चंडीगढ़-दिल्ली समेत इन शहरों में यह रहेगी टाइमिंग, चांद को देखकर ही व्रत तोड़ेंगी महिलाएं हडको द्वारा सी एस आर योजना में स्कूल एवं हस्पतालों में वाटर कूलर प्रदान किए गए

स्टेट विजिलेंस टीम ने तहसीलदार का क्लर्क रिश्वत लेता पकड़ा

Aropi-Clerk

State Vigilance team caught Tehsildar's clerk taking bribe

हिसार। हरियाणा स्टेट विजिलेंस टीम ने हिसार तहसील कार्यालय में छापामारी की है। टीम ने वहां से 3 हजार की रिश्वत लेते हुए क्लर्क को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी क्लर्क नवनीत पंघाल तहसीलदार हरिकेश गुप्ता के दफ्तर में कार्यरत है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, नवनीत पंघाल ने शादी प्रमाण पत्र जारी करवाने के नाम पर तीन हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इस बारे में लांधड़ी गांव वासी एक युवक की तरफ से डीसी को शिकायत दी गई थी। इसके बाद विजीलेंस ने इस मामले में कार्रवाई की है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने करीबन ढाई हजार रुपए गूगल पे के जरीए अपने खाते में ट्रांसफर करवाए थे और बाकि की राशि वह नकद ले रहा था।

टीम आरोपी क्लर्क को पकड़कर विजिलेंस दफ्तर लेकर गई है। फिलहाल विजिलेंस टीम की तरफ से इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। आरोपी को विजिलेंस टीम द्वारा काबू कर लेने के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। फिलहाल टीम की कार्रवाई जारी है।