हरियाणा के पानीपत में मकड़ी गैंग सक्रिय कपड़े उतरवाकर इनको बनाया निशाना
हरियाणा के पानीपत में मकड़ी गैंग सक्रिय कपड़े उतरवाकर इनको बनाया निशाना
पानीपत (मदन बरेजा): पानीपत की राजीव कॉलोनी में युवक ने एक हलवाई को अपनी बातों के जाल में फंसा कर 32 हजार रुपए चोरी कर लिए। चोर युवक लड्डू लेने के बहाने हलवाई की दुकान पर गया था जहां उसने हलवाई की गर्दन पर मकड़ी होने की बात कहते हुए उसे कमीज उतारने को कहा। जैसे ही हलवाई मकड़ी हटाने के लिए कमीज उतारने लगा तो चोर ने हलवाई की जेब से 32 हजार रुपए चोरी कर लिए।
हरियाणा पानीपत की घटना
इससे पहले चोर ने हलवाई के पडोसी के साथ भी ऐसा किया लेकिन उसकी जेब से पैसे नहीं निकाल पाया तो वह पड़ोसी की कमीज उतरवाने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद गई । वहां से नाकाम होने के बाद चोर ने पड़ोसी हलवाई को अपनी बातों के जाल में फसाया और 32 हजार रुपए लेकर चंपत हो गया। पीड़ित हलवाई रघुवीर सैनी ने बताया कि दोपहर के समय युवक उनकी दुकान पर आया था जिसने मास्क लगाया हुआ था । आते ही उसने 1 किलो लड्डू मांगे और फिर कहा कि मैं तो आपको जानता हूं उसके बाद युवक ने मकड़ी निकालने के लिए कमीज उतारने के लिए कहा और पैसे लेकर फरार हो गया।
जाँच अधिकारी क्या बोलते
जांच अधिकारी ने बताया कि हलवाई की दुकान पर अज्ञात चोर द्वारा 32 हजार रुपए चोरी करने की शिकायत मिली है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।