सोनी ने एच.आई.वी./एड्ज़ जन जागरूकता मुहिम के अधीन 11 जागरूकता वैनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सोनी ने एच.आई.वी./एड्ज़ जन जागरूकता मुहिम के अधीन 11 जागरूकता वैनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सोनी ने एच.आई.वी./एड्ज़ जन जागरूकता मुहिम के अधीन 11 जागरूकता वैनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सोनी ने एच.आई.वी./एड्ज़ जन जागरूकता मुहिम के अधीन 11 जागरूकता वैनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एस.ए.एस. नगर (मोहाली)
    उप मुख्यमंत्री, पंजाब श्री ओ.पी. सोनी द्वारा एच.आई.वी./एड्ज़ जन जागरूकता मुहिम के अधीन 11 जागरूकता वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सचिव स्वास्थ्य श्री विकास गर्ग और विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं पंजाब स्टेट एड्ज़ कंट्रोल सोसाइटी के प्रोजैक्ट डायरैक्टर श्री अमित कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहे। पंजाब स्टेट एड्ज़ कंट्रोल सोसाइटी द्वारा चलाई गई इन वैनों को हरी झंडी दिखाने के लिए विशेष समागम सिविल अस्पताल फेज़-6 मोहाली में करवाया गया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री, पंजाब श्री ओ.पी. सोनी ने बताया कि इस 30 दिन की मुहिम के अधीन लोगों को एच.आई.वी./एड्ज़ के प्रति जागरूक किया जाएगा। वैनों के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक टीमें भेजी जा रही हैं, जोकि नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को एच.आई.वी./एड्ज़ संबंधी जागरूक किया जाएगा। 
    श्री. ओ.पी. सोनी ने बताया कि इन वैनों से लैब टैकनीशियन और काउंसलर की ड्यूटी लगाई गई है, जोकि गाँव-गाँव में जाकर लोगों के टैस्ट और काउंसलिंग मुफ़्त करेंगे। मुहिम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए राज्य स्तर पर मैक्रो प्लान तैयार किया गया है और जि़ला स्तर पर विस्तारपूर्वक माईक्रो प्लान/रूट प्लान तैयार किया गया है। 
    इस मौके पर डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अन्देश कंग, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (परिवार कल्याण) डॉ. ओ.पी. गोजरा, एडीशनल प्रोजैक्ट डायरैक्टर डॉ. बॉबी गुलाटी, सिविल सर्जन एस.ए.एस. नगर (मोहाली) डॉ. आदर्शपाल कौर, एस.एम.ओ. सिविल अस्पताल मोहाली डॉ. अनू चोपड़ा दोसांझ और पंजाब स्टेट एड्ज़ कंट्रोल सोसाइटी का स्टाफ उपस्थित था।