Snowfall in Himachal, five dead, many roads including NH closed

हिमाचल में हिमपात, पांच लोगों की मौत, एनएच समेत अनेक सड़कें बंद

हिमाचल में हिमपात, पांच लोगों की मौत, एनएच समेत अनेक सड़कें बंद

Snowfall in Himachal, five dead, many roads including NH closed

शिमला, हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी हिमपात और बारिश के चलते राज्य में कम से कम चार राष्ट्रीय राजमार्गों समेत लगभग 687 सड़कें बंद हो गई हैं।
वहीं लगभग 1300 बिजली ट्रांसफार्मरों के बंद होने से जहां अनेक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई वहीं लगभग 300 पेयजल योजनाएं बंद होेने से पानी का संकट खड़ा हो गया है। गत तीन दिनों से जारी भारी हिमपात के चलते राज्य में प्रदेश में पांच लोगों मौत हो गई है। इनमें दो ट्रैकर भी शामिल हैं। राज्य के अलग अलग हिस्सों में लगभग 10 मकान और सात गोशालाएं ध्वस्त हो गई हैं। मौसम विभाग ने आगामी 25 जनवरी तक मौसम खराब रहने की सम्भावना जताई है।

शिमला जिले में 257 सड़कों पर आवागमन ठप है। लाहौल-स्पीति में 181, चम्बा जिला 106, किन्नौर 40, कुल्लू 43, मंडी 45, सिरमौर नौ और सोलन में चार सड़कें बंद हैं। राज्य के चम्बा जिले में 666, शिमला 323, किन्नौर 73, कुल्लू 45, लाहौल-स्पीति 33, सिरमौर 89, मंडी 19 और सोलन 40 ट्रांसफार्मर बंद हैं। चम्बा जिले में 131, शिमला 73, किन्नौर 46, लाहौल-स्पीति 33 और सिरमौर में पांच पेयजल परियोजनाएं ठप्प हो गई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार गत 24 घंटों में खदराला में 71, भरमौर और छतराड़ी में 31-31, शिलारू 29, कल्पा 25, निचार व गांदेला 20-20, सांगला 19, मोरंग, जुब्बल और शिमला 12-12 और मनाली में 10 सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। वहीं नैना देवी और संगड़ाह में 52-52, रेणुका 44, धर्मशाला और भोरंज 40-40, भराड़ी 36, बैजनाथ, कसौली और गग्गल में 35-35, जतौन बैरेज 33, बरठीं और बलद्वारा 31, बांगटू, सरकाघाट और उना 28-28, सोलन, बंजार और गोहर 27-27, सुजानपुर टीहरा 26, कोटखाई 25, नादौन और रोहड़ू 24-24, पच्छाद 23, नाहन, घुमरूर और कसौल 22 और देहरा गोपीपुर में 21 मिमी बारिश रिकार्ड हुई है।