Snow, rain disrupted life in Himachal

हिमाचल में हिमपात, बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

हिमाचल में हिमपात, बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Snow, rain disrupted life in Himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भारी हिमपात और निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

राजधानी शिमला में शुक्रवार से ही हिमपात जारी है जिससे शहर की अधिकतर सड़कें बंद हो गईं हैं। ऊपरी शिमला को जाने वाले सभी रास्ते पूरी तरह से बंद हैं। कुफरी खड़ापत्थर नारकंडा से लेकर किन्नौर तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। लक्कड़ बाजार सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी गई है। स्थानीय निवासियों ने सुबह उठते ही चारों ओर बर्फ की मोटी चादर बिछी देखी और बर्फ के फाहे गिरते हुए दिखाई दे रहे थे।

मौसम विभाग के मुताबिक शिमला में एक फुट, खदराला 48 सेंटीमीटर, शिलारू और पर्यटक रिसॉर्ट डलहौजी एक-एक फुट, चौपाल 25.4 मिमी, शिमला 21.2 सेमी, मनाली 20 सेमी, कल्पा (किन्नौर) 10 सेमी और केलांग (लाहौल-स्पीति) दो सेमी, लाहौल-स्पीति के प्रवेश द्वार रोहतांग दर्रे पर दो फुट, कुंजुम दर्रा, लेडी ऑफ केलांग, बारालाचा, सप्तर्षि पहाड़ियों और गोशाल पहाड़ियों, कांगड़ा की धौलधार पर्वतमाला, मंडी की शिकारी देवी, किन्नौर के किन्नर कैलाश, नारकंडा, खड़ा पत्थर, कुपवी, चूड़धार और चंशाल दर्रे में भारी बर्फबारी से इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति, संचार और पेयजल सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

वहीं अटल सुरंग के दक्षिणी छोर की सड़क पर तीन फुट तक बर्फ पड़ी है। भारत-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग, मनाली-एटीआर-केलांग और अन्य राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों सहित लगभग 400 सड़कें हिमपात के कारण बंद हैं। राज्य में लगभग 300 रोडवेज और निजी बसों के रूट बंद हैं।

शिमला हवाई अड्डे और इसके आसपास के क्षेत्रों जैसे कंडाघाट, पर्यटन स्थल कसौली, चायल और सोलन, बड़ोग, राजगढ़, हरिपुरधार और गिरिपार (सिरमौर) में 25 साल के अंतराल के बाद भारी हिमपात हुआ है। वहीं हिमपात के कारण रास्तों में फंसे पर्यटकों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी और अन्य मशीनरी की सहायता से सड़कों से बर्फ हटाने इन्हें बहाल करने में जुट गया है।

सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन में 60 मिमी, नैनादेवी (बिलासपुर) 58.4 मिमी, ऊना 52.6 मिमी, बिलासपुर 36 मिमी ,पांवटा-साहिब (सिरमौर) 32 मिमी, सोलन और चंबा 30 मिमी, धर्मशाला 29 मिमी और कांगड़ा में 23 मिमी बारिश हुई। इन क्षेत्रों में घने कोहरे से दृश्यता में भी कमी है। हिमपात के कारण राष्ट्रीय राज्यमार्ग और सम्पर्क मार्ग काफी स्थानों मे अवरुद्ध और फिसलन भरे हो गए हैं।

केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 6.9 डिग्री, किन्नौर(कल्पा) में शून्य से नीचे 4.7 डिग्री, कुफरी शून्य से नीचे 3.2 डिग्री, शिमला और मनाली में शून्य से नीचे 0.4 डिग्री और डलहौजी में शून्य से नीचे दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चंबा में तापमान दो डिग्री, सोलन और धर्मशाला 3.2 डिग्री, मंडी 5.6 डिग्री और कांगड़ा में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।