Snatching: युवती से स्नैचिंग, बाइक सवार छीनकर ले गए मोबाइल
Snatching: युवती से स्नैचिंग
Snatching: इलाके में डयूटी जा रही युवती से मोबाइल Snatching का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर थाना फेज-एक की पुलिस ने दो अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है। जल्दी ही आरोपी काबू कर लिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक इस संबंधी पुलिस को फेज-दो निवासी तानिया चौधरी ने दी शिकायत में बताया है कि वह मैक्स अस्पताल में नौकरी करती है। सोमवार को सुबह साढ़े सात के करीब वह डयूटी पैदल ही जा रही थी। इस दौरान जब वह बस्सी सिनेमा के पास पहुंची तो पीछे से दो बाइक सवार युवक आए। उन्होंने बड़ी तेजी से बाइक उसके पास खड़ी की। इस दौरान आरोपी उसके हाथ में पकड़ा वन प्लस मोबाइल Snatching कर फरार हो गए। इस दौरान वह उनका पीछा नहीं कर पाई। हालांकि उसने बाइक का नंबर नोट कर लिया था। युवती का कहना है कि उनकी तरफ से पुलिस को नंबर मुहैया करवा दिया गया है। अब इलाके में लगे सारे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है। जल्दी ही आरोपी काबू कर लिए जाएंगे।