छह ‌हजार लोगों ने एक दिन में करवाया टीकाकरण्

छह ‌हजार लोगों ने एक दिन में करवाया टीकाकरण्

छह ‌हजार लोगों ने एक दिन में करवाया टीकाकरण्

छह ‌हजार लोगों ने एक दिन में करवाया टीकाकरण्

मोहाली। जिले में कोरोना टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को छह हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया। लोगों लाइनों में लगकर टीकाकरण के लिए अपनी बारी का इंतजार किया। सिविल सर्जन डॉ आदर्श पाल कौर ने कहा कि कोरोना टीकाकरण ही महामारी से मुक्ति दिला सकता है। सोमवार को 3033 लोगों ने पहला व 3346 ने दूसरा कोरोना टीकाकरण करवाया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना गाइड लाइन का पालन करे। तभी कोरोना महामारी को मात दी जा सकती है।