Sidhu ultimatum to Channi government
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

Punjab से बड़ी खबर: चन्नी सरकार को धमकी, सिद्धू ने यह क्या कह डाला?

Sidhu ultimatum to Channi government

Sidhu ultimatum to Channi government

कांग्रेस वाली पंजाब की चन्नी सरकार अपने ही नेताओं द्वारा घेरी जा रही है| दरअसल, हम बात पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की कर रहे हैं| सिद्धू अपने मुद्दों को लेकर एकदम मुखर हो रखे हैं और कैप्टन सरकार के बाद अब चन्नी सरकार पर हावी हैं| दरअसल, सिद्धू बार-बार पंजाब मॉडल की बात उठा रहे हैं और इस पंजाब मॉडल में कई मुद्दे हैं जिन पर सिद्धू हर हाल में कार्रवाई चाहते हैं और जब कार्रवाई नहीं होती है तो सिद्धू फिर चन्नी सरकार पर हमला बोलना शुरू कर देते हैं|

इधर, जब वीरवार को सिद्धू मोगा पहुंचे और यहां मंच से अपना संबोधन शुरू किया तो सिद्धू ने कैप्टन को तो आड़े हाथों लिया ही साथ ही सीएम चन्नी को एक प्रकार से धमकी दे डाली| सिद्धू ने कहा कि पंजाब की मौजूदा चन्नी सरकार सुन ले अगर नशे और बेअदबी की रिपोर्ट नहीं खोली गई तो एक मां का दूध पीने वाला यह सिद्धू अपनी देह को दांव पर लगा देगा| बतादें कि सिद्धू ने बार-बार इस तरह का ऐलान किया|

सिद्धू ने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि क्यों नहीं खुलती रिपोर्ट, क्यों नहीं खुलती रिपोर्ट.... सिद्धू ने कहा मैं प्रधान हूं मेरे पास संगठन की शक्ति है लेकिन मेरे पास शासन की ताकत नहीं है| सिद्धू ने कहा कि चन्नी ने कहा तो है कि पार्टी की हिदायत से चलता है सारा कुछ| लेकिन मैं ऐलान करता हूं कि अगर कुछ नहीं होता है तो यह सिद्धू अपनी देह को दांव पर लगाएगा| सिद्धू ने कहा कि यह पता चलना चाहिए कि पिछला मुख्यमंत्री साढ़े 4 साल से सोता क्यों रहा, यह पता लगना चाहिए की गृह मंत्री क्यों सोता रहा, आगे चन्नी पर सिद्धू ने कहा... अब तो सरकार आपकी है, यह सरकार तो यह कहके आई थी कि इन नशे और बेअदबी के मुद्दे को हल करेंगे|

सिद्धू ने बटाला का किस्सा सुनाया.....

सिद्धू ने कहा कि लाखों नौजवान बरबाद हो गए, लाखों राज्य को छोड़कर चले गए। लाखों माताएं रो रही हैं, लाखों नौजवान सिरिंज लगाकर मर गए| सिद्धू ने कहा कि मैं एक बार बटाला में खड़ा हुआ था, एक बुजुर्ग कहता है, सिद्धू मैं टैंकों के आगे खड़ा हो गया, बम के आगे खड़ा हो गया, 1971 और 62 की लड़ाई लड़ी, बेटे मैंने केस लड़े हैं, लेकिन आज मैं हार गया, मैंने पूछा क्या हो गया, वह कहता है आज मैं इस वजह से हार गया कि मेरा पोता नालियों में गिरा मिलता है, अगर सच्ची मां से पैदा हुए हो तो इंसाफ जरूर दिलवाना।

वीडियो लिंक - https://twitter.com/i/broadcasts/1DXxyDPeQlyJM