Sidhu statement in Pakistan

गुरु पर फिर आक्रोश: बवाल मच गया... अब सिद्धू ने इमरान खान को ये बता डाला

Sidhu statement in Pakistan

Sidhu statement in Pakistan

नवजोत सिंह सिद्धू, जो कि अक्सर सुर्खियों में रहते हैं वह एक बार फिर सुर्खियों की कतार में पहले नंबर पर आकर खड़े हो गए हैं| दरअसल, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार यानि आज भारत की सीमा पार की है और पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए हैं| सिद्धू जब पाकिस्तान सीमा में एंटर हुए तो उनका बड़ा ही जोरदार स्वागत किया गया, उनपर फूलों की वर्षा की गई| लेकिन इस स्वागत के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू के मुंह से कुछ ऐसे शब्द निकले, जिन्होंने भले ही पाकिस्तान को खुश कर दिया हो मगर भारत में आक्रोश को पैदा कर दिया| 

बतादें कि, पाकिस्तान सीमा में अपने स्वागत के दौरान सिद्धू ने जो कहा वह यह कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान उनके बड़े भाई हैं और उन्हें इमरान खान से बहुत प्यार मिला है। दरअसल, करतारपुर के सीईओ ने सिद्धू का स्वागत करते हुए जब उन्हें फूलों की माला पहनाई और यह कहा कि 'मैं प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से आपका स्वागत करता हूं तब इसी बीच सिद्धू बोलते हैं -'मैं आपका बहुत आभारी हूं। इमरान खान मेरा बड़ा भाई है। उसने मुझे बहुत प्यार दिया है।

वीडियो लिंक -  https://twitter.com/ghulamabbasshah/status/1461953492659187715

इधर, वैसे तो सिद्धू के जोरदार स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है| लेकिन इस वीडियो को बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी शेयर किया है और सिद्धू समेत राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है|

अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है - "राहुल गांधी के फेवरेट नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है। पिछले साल उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल बाजवा को गले लगाया था। अनुभवी कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह पाकिस्तान को प्यार करने वाले नवजोत सिद्धू को चुना गया.....

आपको बतादें कि, पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू पहले भी पाकिस्तान जाकर विवादों में घिर चुके हैं। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा के गले लगने के चलते उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। साल 2018 में सिद्धू इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। समारोह के दौरान सिद्धू पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलते नजर आए थे। 

लगाया था '..पाकिस्तान जीवे' का नारा......

पिछले पाकिस्तान दौरे पर सिद्धू ने कहा था कि वह दिलों को जोड़ने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी और कलाकार दूरियां (देशों के बीच) मिटा देते हैं। सिद्धू ने ‘हिंदुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे!’ का भी नारा लगाया था। सिद्धू ने यह कहा था कि उनका यार इमरान खान भी जीवे.....