Sidhu said on the allegations of NRI sister - brought the mother out of the grave for politics, people will not accept cheap politics
BREAKING
हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम

एनआरआई बहन के आरोपों पर सिद्धू बोले- राजनीति के लिए मां को कब्र से निकालकर ले आई, घटिया पॉलिटिक्स लोग स्वीकार नहीं करेंगे

एनआरआई बहन के आरोपों पर सिद्धू बोले- राजनीति के लिए मां को कब्र से निकालकर ले आई, घटिया पॉलिटिक्स लोग स्वीकार नहीं करेंगे

Sidhu said on the allegations of NRI sister - brought the mother out of the grave for politics, peop

अमृतसर। एनआरआई बहन सुमन तूर के आरोपों के बाद पारिवारिक विवाद में घिरे नवजोत सिद्धू ने इसे ओछी राजनीति करार दिया है। शनिवार को अमृतसर ईस्ट हलके से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस घटिया राजनीतिक को लोग स्वीकार नहीं करेंगे।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिद्धू ने कहा कि राजनीतिक के लिए मेरी मां को कब्र से निकाल कर ले आई। अब सुमन के आरोपों का प्रतिद्वंद्वियों को जवाब देने के लिए 40 साल पहले गुजर चुकी मां को दोबारा नहीं ला सकते। लोग ऐसी घटिया राजनीति को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सिद्धू की एनआरआई बहन सुमन तूर ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन को घर से निकाल दिया। फिर मीडिया में बयान देकर झूठ बोला कि उसके माता-पिता न्यायिक तौर पर अलग हुए। सिद्धू उस समय अपनी उम्र 2 साल बता रहे हैं, लेकिन वह सब झूठ है। सुमन ने कहा कि उनकी मां ने अपनी छवि बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर काटे और अंत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस की तरह उनकी मौत हुई। सुमन ने कहा था कि सिद्धू ने यह सब प्रॉपर्टी के लिए किया।

इस बारे में नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने शुक्रवार को कहा था कि वह सुमन तूर को नहीं जानती। नवजोत सिद्धू के पिता के दो विवाह हुए थे। पहले विवाह से उनकी 2 बेटियां थीं, लेकिन मैं उन्हें नहीं जानती।

नवजोत सिद्धू ने नामांकन फाइल करने के बाद मीडिया के सामने बिक्रम मजीठिया, सुखबीर बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना बनाया। सिद्धू ने कहा कि अकाली दल अपनी नीतियों के कारण पिछली बार 15 सीटों पर सिमट गई थी और अब ये सीटें भी नहीं आएंगी। पूरा पंजाब जानता है कि अकाली दल ने सिर्फ गुंडागर्दी की है। वह अकाली ही थे, जिन्होंने पहले लडक़ी को छेड़ा, जब उसके बचाव में ्रस्ढ्ढ पिता आगे आया तो उसे गोलियों से मारकर भंगड़ा किया। अकाली दल के सबसे सीनियर प्रकाश सिंह बादल को 90 साल की उम्र में लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा, उन पर जूतियां फेंकी गई और गोबर गाडिय़ों पर फेंका गया।

सिद्धू ने बिक्रम मजीठिया को चैलेंज किया कि अगर वह इतने ही पाक-साफ हैं तो एक सीट से चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि मजीठिया को सिर्फ सुखबीर बादल के रिश्तेदार होने का फायदा मिला। पुराने और टकसाली नेताओं को बिक्रम मजीठिया के लिए साइडलाइन कर दिया गया। बिक्रम ने अमृतसर में सिर्फ नशा बिकवाया और गुंडागर्दी की। ऐसे को लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे। मजीठिया जीत को लेकर इतना ही पक्का है तो मजीठा छोडक़र अमृतसर ईस्ट सीट से आकर चुनाव लड़े।